पिछले काफी दिनों से मनीष पॉल अपने एक सूटकेस के साथ है , वे फिलहाल व्यस्त है फिल्म जाट एंड जूलिएट २ के शूटिंग में यह हिंदी में रीमेक हो रही है, फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में हो रही है । फिल्म के शूटिंग के साथ ही मनीष झलक दिखलाजा ९ का भी शूट कर रहे है
मनीष पॉल हर साल दिवाली अपने परिवार संग गुड़गांव में मनाते है . हर साल की तरह इस साल भी वे दिवाली अपने परिवार संग मनाएंगे।
सूत्रों का कहना है " व्यस्तता के चलते मनीष को समय नहीं मिल रहा था, इसीलिए मनीष में फिल्म के निर्माताओ से दिवाली के लिए दो-तीन दिनों की छुट्टी मांगी , ताकि वे दिवाली परिवार के साथ मना सके।
मनीष का कहना है " दिवाली मेरे लिए बड़े मायने रखती है, दिवाली में परिवार तथा सारे दोस्तों को मिलने का अच्छा अवसर मिलता है। साथ ही मेरे बेटे की यह पहली दिवाली है तो यह मेरे लिए और भी खास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें