
फिल्म कंपनी में विवेक ओबेरॉय ने जिस तरह चंदू का किरदार तथा शूट आउट एट लोखंडवाला में माया डोळस और क्रिश ३ में काल का ग्रे शेड किरादर जिस तरह निभाए है वे सारे किरदार बड़े असरदार रहे अब विवेक ओबेरॉय आगामी वेब सीरीज में बेहद शक्तिशाली ग्रे किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है "विवेक इस सीरीज में केंद्रीय किरदार निभा रहे है और सब कुछ उनके इर्दगिर्द घूमता है। जब विवेक ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें इस सीरीज का किरदार हॉलीवुड स्टार केविन स्टेसी की फिल्म हाउस ऑफ़ कार्ड्स जैसा लगा। विवेक पहले से केविन के बड़े प्रशंशक रहे है, जब विवेक को केविन के किरदार की तरह अभिनय करने का मौका मिला है तो वे केविन के हाउस ऑफ़ कार्ड्स से कुछ अंश अपने किरदार के लिए भी इस्तेमाल करेंगे। विवेक कहते है " में केविन का बहुत बड़ा प्रशंशक हु, हाउस ऑफ़ कार्ड्स देखना मैं एन्जॉय करता हु ,मुझे लगता है में केविन के किरादर से प्रेरणा लेकर में अपने किरदार को और भी प्रभावशाली और पावरफूल बना सकता हु।
फिल्म कंपनी में विवेक ओबेरॉय ने जिस तरह चंदू का किरदार तथा शूट आउट एट लोखंडवाला में माया डोळस और क्रिश ३ में काल का ग्रे शेड किरादर जिस तरह निभाए है वे सारे किरदार बड़े असरदार रहे अब विवेक ओबेरॉय आगामी वेब सीरीज में बेहद शक्तिशाली ग्रे किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है "विवेक इस सीरीज में केंद्रीय किरदार निभा रहे है और सब कुछ उनके इर्दगिर्द घूमता है। जब विवेक ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें इस सीरीज का किरदार हॉलीवुड स्टार केविन स्टेसी की फिल्म हाउस ऑफ़ कार्ड्स जैसा लगा। विवेक पहले से केविन के बड़े प्रशंशक रहे है, जब विवेक को केविन के किरदार की तरह अभिनय करने का मौका मिला है तो वे केविन के हाउस ऑफ़ कार्ड्स से कुछ अंश अपने किरदार के लिए भी इस्तेमाल करेंगे। विवेक कहते है " में केविन का बहुत बड़ा प्रशंशक हु, हाउस ऑफ़ कार्ड्स देखना मैं एन्जॉय करता हु ,मुझे लगता है में केविन के किरादर से प्रेरणा लेकर में अपने किरदार को और भी प्रभावशाली और पावरफूल बना सकता हु।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें