अभिनेता रामचरण के बैनर कोनिडिला प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म कैदी नंबर 150 से जुड़ने के लिए पूरी साउथ इंडस्ट्री की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. इस फिल्म में अभिनेता रामचरण के पिता चिरंजीवी अहम किरदार में नज़र आएंगे, यह मेगास्टार चिरंजीवी की १५०वि फिल्म होगी, इस फिल्म का पहला पोस्टर मेगास्टार चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज़ किया गया था।
मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म कैदी नंबर १५० से लोगो को बहुत अपेक्षाएं हैं हर कोई इस फिल्म से जुडना चाहते है , फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साथ बड़े बड़े साउथ के चैनल्स भी इस फिल्म के सेटेलाइट राइट्स खरीदने की होड़ में लगे हुए है , चुकी यह फिल्म एक लैंडमार्क फिल्म है इसीलिए इस फिल्म से जुडना चाहते है, मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म है , इसीलिए लोगो को यह उम्मीद है की यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की बैंचमार्क फिल्म साबित होगी . इसीलिए साउथ इंडस्ट्री इस फिल्म से जुड़ना चाहती है. खबरें ये आ रही है की किसी चैनल ने इस फिल्म के लिए पुरे १०० करोड़ की बोली लगायी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें