प्रतिक बब्बर का नया नाटक , सिक्स जिसमे प्रतिक पहली बार एक गे का किरादर निभा रहे है , उनके इस नाटक को लोगो ने सरहाया है, खास बात है की एलजीबीटी कम्युनिटी को भी सिक्स यह नाटक पसंद आया है। जेफ गोल्डबर्ग व्दारा लिखीत और निर्देशित यह नाटक एल बी हैमिल्टन के ‘अ मिडनाइट क्लिअर’ पर आधारित हैं। यह नाटक की कहानी दो गे एक्स-लवर्स के इर्दगिर्द घुमती हैं।
सूत्रों की माने तो " हालही में प्रतिक बब्बर को फ़्रांस स्थित इंटरनेशनल थियेटर इंस्टिट्यूट (आयटीआय) ने अप्र्रोच किया गया की वे उनका कोई एक नाटक में शामिल हो , इस नाटक को वो वर्ल्ड के कई अलग अलग भागो में दिखाएंगे। इस फ्रेंच नाटक के लिए हालही में प्रतिक फ़्रांस गए जहा उन्होंने नाटक के लिए ऑडिशन दिया। प्रतिक ने कहा " मुझे पहले तो ओवरसीज कास्टिंग एजेंट का कॉल आया जिसके बाद में वहां गया। सब ठीक से हुआ। वहा लोग बहुत ही प्यारे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें