सोमवार, 28 नवंबर 2016

विद्या बालन के बारे में हुई गलतफहमी

कहानी२दुर्गा रानी सिंह में वॉन्टेड घोषित हुई विद्या बालन, देश के अलग अलग शहरों में अपने फिल्म के किरदार के लुक में देखी गयीं। इस वक्त लखनउ, हैदराबाद, और कोलकता में विद्या अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए घूम रहीं हैं। ऐसे में अपने फिल्म के वॉन्टेड लुक में बाहर आकर उसने अपने फैन्स को चौका दिया। फिल्म के लिए खास तरह की प्रचार नीति अपनातें हुए, फिल्ममेकर्स ने विद्या को फिल्म के पहले पोस्टर में ही, वॉन्टेड घोषित कर दिया था। और साथ ही, इस पोस्टर में कोलकता और कालिम्पाँग पुलिस के विद्या को खोजने की बात भी लिखी हुई थी। जिस वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में, विद्या लखनउ के एअरपोर्ट, हैदराबाद के चारमिनार और कोलकता के कालिघाट पर दिखने की रिपोर्ट दर्ज हुई। विद्या अपने फिल्म के विद्या रानी सिंह के अवतार में वहाँ गयीं भी थी। लेकिन इन जगहों पर कई लोगों ने उन्हें पहचाना ही नही। जिन लोगों ने पहचाना, उन्होंने सतर्क होकर विद्या के बारे में पुलिस को सूचित किया। जयंतीलाल गाडा, सुजॉय घोष, कुशल कांतिलाल गाडा, धवल जयंतीलाल गाडा और अक्षय जयंतीलाल गाडा के निर्माण में बनी, कहानी२ – दुर्गा रानी सिंह का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म २ दिसंबर २०१६ को रिलीज होनेवाली हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...