अभिनेत्री
प्रियंका चोपड़ा
को अभिनय के साथ ही
परोपकारी काम के लिए जाना जाता है
, साथ ही वे
बच्चों के अधिकारों और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों को
वो सबके सामने लाती है
।
प्रियंका चोपड़ा
भारत के सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक
है जिनकी
की सफलता भारत
के बाहर भी
फैली
जब
२०१५
में, वह एबीसी के "क्वांटिको" श्रृंखला
में
अभिनीत शुरू किया, और
अब वे
"बेवॉच"
से
हॉलीवुड कैरियर की शुरुआत कर
रही है
।
बतौर लिंक्डइन इंफ्लूऐंसर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा चुनींदा बड़े लोगो के ग्रुप में शामिल होने वाली पहली अभिनेत्री है। लिंक्डइन इंफ्लूऐंसरस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रख्यात नेताओ जैसे किरण मजूमदार शॉ (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बायोकॉन), एलन जॉयस (सीईओ, क्वांटास), इंदिरा नूयी (अध्यक्ष और सीईओ, पेप्सिको), बान की मून (महासचिव, संयुक्त राष्ट्र), पीयूष गुप्ता (ग्रुप के सीईओ, डीबीएस बैंक), टोनी फर्नांडिस ( ग्रुप के सीईओ, एयर एशिया) और ओपरा विनफ्रे (अध्यक्ष और सीईओ, ओपरा विनफ्रे नेटवर्क) आदि के समहू में प्रियंका ने अपनी जगह बनायीं है।
अक्षय कोठारी, देश प्रबंधक, लिंक्डइन भारत
का कहना है " हम उत्साहित हैं कि प्रियंका चोपड़ा लिंक्डइन पर पेशेवरों के लाखों लोगों के साथ अपना अद्वितीय दृष्टिकोण साझा करती है। यहाँ , हम उनसे सीख सकते हैं, और उनकी सफलता ने हमें प्रेरित किया है, वे लगातार सफलता की नयी ऊंचाई छू रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें