शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

पांच सौ डांसरों के साथ गणेश आचार्या का गीत

फिल्मसिटी में पिछले दिनों अनोखा नज़ारा था।  गणेश आचार्या अपनी मराठी फिल्म भिकारी का गीत शूट कर रहे थे।  इस शूट की ख़ास बात यह थी कि इसमे ५०० डांसरों का इस्तेमाल किया गया था।  इस गीत में ४० फ़ीट की गणेश प्रतिमा के सामने नृत्य किया जा रहा था।  इस गीत में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी और नायिका ऋचा इनामदार सहित तमाम करैक्टर आर्टिस्ट्स भी हिस्सा ले रहे थे।  इस गीत की विशालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाने को शूट करने में पूरे तीन दिन लगे।  एक ख़ास बात यह  भी थी कि ५०० डांसरों के अलावा ५०० दर्शकों की भीड़ भी शामिल थी।  इन सभी एक्स्ट्रा कलाकारों नए कपडे सिला कर दिए गए थे।  इस गीत को सुखविंदर ने गाया है।  भिकारी साउथ की सुपर हिट फिल्म पीचेकरण का मराठी रीमेक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...