मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

डांस मास्टर गणेश आचार्या ने अपनी नई मराठी फिल्म भिकारी के निमंत्रण के लिए कटोरे का इनवाईट बनाया

आजकल पब्लिसिटी के लिए लोग अलग अलग आईडिया निकालते रहते हैं और ऐसे में डांस मास्टर गणेश आचार्या ने अपनी नई मराठी फिल्म भिकारी के निमंत्रण के लिए कटोरे का इनवाईट बनाया है। इस कटोरे में फिल्म के महूरत के बारे में लिखा है। फिल्म सात दिसम्बर को शुरू होगी। इस फिल्म में स्वप्निल जोशी ,रुचा इनामदार ,शिवाजी साटम ,कीर्ति अदरकर  और मनोज जोशी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए लिबास स्टोर के रियाज़ रेशमा गांगजी कपडे बनाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण गणेश आचार्या और शरद शेलार कर रहे हैं अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले। अमिताभ बच्चन मुख्य अतिथि हैं जो महूरत के लिए इवेंट पे आएंगे. ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म पिछाईकरण का रीमेक होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...