सोमवार, 16 जनवरी 2017

डिज्नी के लिए बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ के

वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की तो निकल पड़ी।  इस स्टूडियो की पिछले साल १६ दिसम्बर को रिलीज़ स्टार वार्स की प्रीकुएल  ट्राइलॉजी की पहली फिल्म रोग वन : अ स्टार वार्स स्टोरी ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ४९९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर पिछले साल जून में रिलीज़ फाइंडिंग डोरी के ४८६ मिलियन डॉलर के कलेक्शन को पीछे धकेल दिया है।  ख़ास बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ही है।  हालाँकि, यह फिल्म स्टार
वार्स सीरीज की सातवी फिल्म स्टार वार्स द फाॅर्स अवकेंस के २ बिलियन डॉलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से पीछे हैं।  लेकिन, खुद लुकास फिल्म्स ने रोग वन को इतनी बड़ी हिट समझ नहीं था।  द फाॅर्स अवकेंस इस फ्रैंचाइज़ी की आखिरी फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेडाई के २२ साल बाद रिलीज़ हो रही थी।  इस सीरीज की फिल्मों को मिले दर्शकों के लगाव को देखते हुए, द फाॅर्स अवकेंस को दर्शकों से इतने रिस्पांस की उम्मीद तो की जाती थी।  जहाँ
तक रोग वन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का सवाल है, यह फिल्म फाइंडिंग डोरी से काफी पीछे है।  फाइंडिंग डोरी अब तक १.०२ बिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है।  जबकि रोग वन की अब तक की कमाई ९७९.९ मिलियन डॉलर ही है।  यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि डिज्नी की यह दोनों फ़िल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं।  अपनी फिल्मों के इतने अच्छे प्रदर्शन  के कारण वाल्ट डिज्नी ने २०१६ में कमाई का ७
बिलियन डॉलर का कीर्तिमान आंकड़ा छू लिया है।   वाल्ट डिज्नी के लिए २०१६ में बढ़िया कमाई करने वाली फिल्मों में कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर (१.१५ बिलियन डॉलर), जूटोपिया (१.०२ बिलियन डॉलर) और द जंगल बुक (९६६ मिलियन डॉलर) के नाम शुमार हैं। यहाँ बताते चले कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में द फाॅर्स अवकेंस तीसरी फिल्म है।  टॉप की पहली दो पायदानों पर जेम्स कैमेरॉन निर्देशित टाइटैनिक और अवतार काबिज़ हैं।  यह पहली नॉन कैमेरॉन डिरेक्टेड फिल्म है। साफ़ है कि
वाल्ट डिज्नी की निकल पड़ी है।  उन्होंने २०१२ में लुकास फिल्म्स से स्टार वार्स सीरीज  पर फिल्म के अधिकार ४ बिलियन डॉलर दे कर खरीदे थे।  उस समय यह समझा जा रहा था कि डिज्नी के लिए यह  फायदे के सौदा साबित नहीं होगा।  लेकिन, जिस प्रकार से इस सीरीज की पहली दो फिल्मों ने स्टूडियो को ३ बिलियन डॉलर के करीब पहुंच दिया है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि स्टार वार्स सीरीज की आगामी सीक्वल और प्रीकुएल फ़िल्में डिज्नी के बड़ा मुनाफ़ा कमाने का भविष्य सुरक्षित कर चुकी हैं।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...