रविवार, 5 फ़रवरी 2017

" द येलो चिली " की नई ब्रांच के साथ संजीव कपूर

देश और विदेशों में अपने रेस्टोरेंट "द येलो चिली" के स्वाद को चखाने के बाद अब नया जायका लेकर एक बार फिर " द येलो चिली " की नई ब्रांच के साथ संजीव कपूर हाजिर है स्टार मॉल ,सेना भवन , दादर में मास्टर शेफ  संजीव कपूर ने इसका उद्घाटन किया साथ ही राजीवमत्त (सीईओ,एस के आर) ,फ्रैंचाइज़ी ओनर नितिन गवाने, प्रदीप केसकर और मिलिन्द स्मेल मौजूद रहे। द येलो चिली के स्वाद को चखने यहाँ कई बॉलीवुड और टीवी कलाकार जैसे हरिहरन , हर्षा भोगले , अमृता रायचंद, वैशाली सामंत, श्वेता खंडूरी, गरिमा पांडेय, लीना मोगरे, ज्योति सक्सेना, वरुण बडोला, राजश्री, डॉ. अनिल मुरारका, सुहास अवचट ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई । बात करते है रीजनल फ़ूड से सजे मेनू कार्ड की जिसमे सोल कढ़ी, कोथींबीर वाड़ी, कोलंबि मसाला फ्राई, मटन रस्सा आदि इसी अलावा मेनू में इसके सिग्नेचर डिशेस जैसे हरे मसाले का भुना पनीर, शबनम के मोती, शाम सवेरा, लल्ला मूसा दाल, लॉरेंस रोड तंदूरी मुर्ग, चंडी कलियाँ, पुराण सिंह डा तरीवाला मुर्ग, रण बुज़काज़ी, दम गोष्ट बिरयानी, और कुछ स्वादिष्ट डिजर्ट गुलाब गुलकंद, छेनार पायेश, रसमलाई, कैपेचीनो केक विथ बटरस्कॉच लावा आदि वेज,नॉनवेज दोनों ही प्रकार की डिशेस को शामिल किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...