मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

जॉर्डन में मुन्ना माइकल के 'प्यार हो' गाने की शुटिंग

निर्माता विकी राजानी की सब्बीर खान निर्देशित फिल्म मुन्ना माइकल के एक गीत प्यार हो की शूटिंग आजकल जॉर्डन में हो रही है।  इस शूटिंग में फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ और नायिका निधी अग्रवाल हिस्सा ले रही हैं। प्यार हो के गीतकर कुमार हैं और संगीत विशाल मिश्रा ने दिया हैं। इस गीत को विशाल के साथ निती मोहन ने गाया हैं तथा कोरियोग्राफी गणेश आचार्य कर रहें हैं। इस गाने के बारे में जानकारी देते हुए गणेश आचार्य कहते हैं,”यह एक बहुत ही एक्सोटिक लव साँग होगा। जिन जगहों पर यह शुट किया जा रहा हैं, उससे यह ओर निखरकर आयेंगा। मेरा पहला लव साँग होने की वजह से मैंनें इसे बेहतरीन बनाने के लिए कोरीओग्राफी करते वक्त नई मूव्स और अलग फिल डिजाइन कियें हैं।“ इस गीत के बारे में निर्देशक सब्बीर खान कहतें हैं,” पॉप म्युजिक से भरपूर इस फिल्म का यह एकलौता रोमँटिक गाना होगा। हमें बेहतरीन जगहों में इस गाने की शुटिंग करनी थी। काफी जगहों का अवलोकन करने के बाद हमने जॉर्डन और इजिप्ट में इसकी शूटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन, इसमें बहुत ज्यादा डान्स नही हैं। बल्कि काफी रोमांस नजर आयेंगा।“ निर्माता विकी रजानी कहतें हैं, “सब्बीर इस गाने पर करीबन दो महीने से काम कर रहें हैं। मुझे पूरा यकीन हैं कि यह गाना युवा पीढ़ी को पसंद आयेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...