बुधवार, 1 मार्च 2017

लव वर्सेस गैंगस्टर का पोस्टर लांच के साथ एक्टिंग क्लास भी शुरू

धनञ्जय गलानि के लिए यह दोहरी ख़ुशी का समय था।  एक ओर, जहाँ उनकी फिल्म "लव वर्सेस गैंगस्टर" का पोस्टर लांच हुआ, वहीँ उनकी इनोवेटर फिल्म एक्टिंग अकादमी का शानदार शुभारम्भ भी हुआ । इस अवसर पर बॉलीवुड के सुनील पाल, नतालिया कोझेनोवा, राहुल दत्ता, राजेश देशाई, अनिल नागरथ, राकेश बेदी, फ़िरोज़ पठान, जगराज घूमन, योगिराज आदि कई कलाकारों ने शिरकत की। भारत में मेहमान को भगवान् का दर्जा दिया जाता है । इसी सिद्धान्त पर  डायरेक्टर धनंजय गलानि की अगली थ्रिलर लव स्टोरी लव वर्सेस गैंगस्टर भी है । हर साल भारत में कई विदेशी सैलानी आते है और उनमे से कुछ यही अपना घर बसा लेते है । हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है, कि हम अपने मेहमान का आदर-सत्कार भगवान की तरह करें, परंतु कई बार ऐसा होता है कि सैलानियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । लव वर्सेस गैंगस्टर कहानी है एक विदेशी लड़की की जो भारत आती है, और उसका एम एम एस बना दिया जाता है।  वह लड़की कैसे इस मुसीबत का सामना करती है और समाज के लोगों को इस प्रकार की घटना से बचने के लिये अवगत कराती है और अपने आगे की लड़ाई लड़ती है, फिल्म में इसी का चित्रण हुआ है । 
इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग अकादमी-  बॉलीवुड में काम करने के बाद धनंजय और विनायक को यह एहसास हुआ कि हर छोटे से छोटा एक्टर भी कीमती है, जबकि बॉलीवुड एक भूलभुलैया है । यहाँ कुछ लोग सफल हो जाते है और कुछ इस भूल भुलैया में गुम हो जाते हैं। इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग अकादमी में स्टूडेंट्स को न केवल एक्टिंग बल्कि जीवन में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों का कैसे सामना किया जाय, यह भी सिखाया जायगा । धनंजय कहते है - मैने अपने करियर में काफी उतार-चढाव देखे है पर कभी उन्हें अपने जीवन में नकारात्मक प्रभाव नहीं छोड़ने दिया । क्योकि फैलियर मेरे लिये कोई अतिनिराशा वाली बात नही है बल्कि इससे हमें कठिन परिस्तिथियों से उबरने का साहस मिलता है ,और जीवन में बहुत कुछ सिखने को मिलता है । मैं हमेशा से चाहता हूं कि लोग मुझे देखें और कहें कि आप की वजह से मेने अपना हौसला नहीं खोया , इसीलिए मै एक एक्टिंग अकादमी खोलना चाहता था जहा मै लोगों को कुछ अच्छा सिखा सकूँ और उन्हें बॉलीवुड में अपना टैलेंट दिखने का मौका दूं । विनायक  हांडा कहते है, "आशा ही इंसान को मजबूत बनाये रखती है विनायक ने अपने करियर की शुरुआत १८ साल की उम्र में की थी और उन्होंने उसी समय मुम्बई आने का ठान लिया ताकि वह अपने एक्टिंग के सपने को पूरा कर सके । परंतु उनके लिये बॉलीवुड में एंट्री पाना इतना आसान नहीं था इसके लिए विनायक ने अपनी एक्टिंग को तराशने के लिये एक्टिंग अकादमी ज्वाइन की फिर ऑडिशन देना प्रारम्भ किया । जब मै अपने  पुराने दिन याद करता हूं , तो मै सोचा करता था की मै हर बार रिजेक्ट हो रहा हूं ,परंतु मैं हार नहीं माना । आप तब हारते हो जब आप कोशिश करना छोड़ देते हो । मेरे पिछले दिनों में मेने कई चीजें सीखी जैसे कैमरा, लाइटिंग,कैमरे एंगल्स और मुझे मेरा पहला ब्रेक "संस्कार -धरोहर अपनों की" जो कलर्स चैनल में प्रसारित हुआ, में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे मिला । और अब धनञ्जय जी के साथ मिलकर "इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग इंस्टिट्यूट" की शुरुआत  करने जा रहा हूं ।















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...