मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

दिवाली में ही गोलमाल अगेन

पिछले दिनों यह खबरें थी कि आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और रजनीकांत की फिल्म रोबोट २.० से टकराव टालने के लिए अजय देवगन ने अपनी फिल्म गोलमाल अगेन को दिवाली २०१७ में रिलीज़ करने का इरादा छोड़ दिया है।  गोलमाल अगेन बॉलीवुड की सबसे अधिक सफल  गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म है। यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी की उन फिल्मों में से हैं, जिनका दर्शकों के अलावा फिल्म प्रदर्शकों और वितरकों को बेसब्री से इंतज़ार होता है।  गोलमाल फिल्मों ने अजय देवगन को दिवाली रिलीज़ फिल्मों का सबसे सफल अभिनेता बनाया है।  इसलिए यह स्वाभाविक था रोहित शेट्टी अपनी फिल्म की रिलीज़ टालने पर बार बार सोचते। गोलमाल अगेन में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू तो हैं हीं, परिणीति चोपड़ा, तब्बू और नील नितिन मुकेश का गोलमाल सीरीज में डेब्यू हो रहा है।  रोहित शेट्टी मार्च से ही गोलमाल अगेन की शूटिंग तेज़ी से कर रहे हैं ताकि दिवाली की तारिख टाली न जाए।  रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ इस फिल्म की निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शिबाशीष सरकार कहते हैं, "गोलमाल अगेन सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक है।  इस फिल्म की दर्शकों, वितरकों और प्रदर्शकों में भारी मांग है।  उनकी मांग पर हमने यह निर्णय लिया है कि फिल्म को दिवाली वीकेंड में ही रिलीज़ किया जाए।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...