श्री संजय पोटनीस
एवं श्री अनिल परब ने "सुप्रीमो फाउंडेशन" के साथ मिलकर भारत का सबसे
बड़ा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया है। सुप्रीमो चषक-टेनिस
क्रिकेट टूर्नामेंट का आईडिया आज से सात साल पहले सन २०१० में आया था। श्री
बालासाहब ठाकरे के बर्थडे के शुभ अवसर में उन्हें शृद्धांजलि देने हेतु इस
प्रतिस्पर्ध्रा का आयोजित किया जा रहा है। भारत का सबसे बड़ा
टेनिस टूर्नामेंट - महिमा और ग्लैमर का एक दुर्लभ संयोजन है। सुप्रीमो चषक 9 अप्रैल, 2017 को रविवार को एमसीए
क्लब, बांद्रा में 7:00 बजे शुरू होगा, जिसमें बॉलीवुड, स्पोर्ट्स एंड
पॉलिटिकल-श्री आदित्य ठाकरे, श्री दिलीप वेंगसरकर
और श्री सुनील शेट्टी और कई दिग्गज जो टूर्नामेंट को ध्वजांकित करेंगे और 10 लाख रुपये की
ट्रॉफी और पुरस्कार राशि का खुलासा करेंगे, जो कि मैन ऑफ द सीरीज के लिए टेनिस
क्रिकेट टूर्नामेंट और मारुति ऑल्टो कार भी सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि है।
सुप्रीमो चषक 16 (16) टीमें- अर्जुन संगठना - बोरबरी - नागपुर, दहिसर बोयस - दहिसर, एकता गुजरात -
गुजरात, किरण इलेवन (सैंडी एस पी ) - शिरावने , मराठा पंजाब (विजेता) - भिवंडी, राजेंद्र स्पोर्ट्स
- सांताक्रूज़, सारा इंडिया - कोलकाता, शांतिरत्न इलेवन - पुणे, स्टार सीसी - दांडी - पालघर, तिरुपति सावर्डे -
चिपलुन, ट्रिडेंट (उमर इलेवन) - नवी मुंबई, यूएस इलेवन - मुंबई, वैष्णवी कोलाड -
रायगढ़, विक्रोळी क्रिकेट क्लब - विक्रोळी, यश बिस्या लायंस - छत्तीसगढ़ खेल के
प्रतियोगी किनारे को बनाए रखने के अनुकूल नियमों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। मैच 12-16 अप्रैल, 2017 से एयर इंडिया
ग्राउंड मे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें