शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

११ अप्रैल को दिए जायेंगे दूसरे बाबसाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल द्वारा दिए जाने वाले दूसरे बाबसाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड इस साल ११ अप्रैल को दिए जायेंगे।  यह अवार्ड में फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा  डॉक्टर, वकालत,पत्रकारन्यूज़ चैनल के रिपोर्टरसंगीत, बिजनेसमैन,सोशल वर्कर और दूसरे कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस साल मौशमी चैटर्जी ,कुमार सानू ,महिमा चौधरीसलमा आगा ,पद्मिनी कोल्हापुरे ,संचिति सकट ,एकता जैन ,नविन प्रभाकर ,क्रिकेटर बलविंदर संधू ,राधे माँ ,सोनल सोनकावडे इनकम टैक्स,मुकेश ऋषि ,लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कई जानेमाने मेहमानो को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल में २१००० से ज़्यादा लोग शामिल हैं। ये संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम करती है। इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन राम ,राजकुमार बड़ोले -मिनिस्टर ऑफ़ सोशल जस्टिस मुख्य अतिथि होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#Kuberaa ’s ‘Trance’ Teaser Drops — #Dhanush & Nagarjuna Set the Screen Ablaze in a World Fueled by Greed and Power

If money makes the world go round, Kuberaa just sent it spinning off its axis. The makers of the highly anticipated Dhanush–Nagarjuna star...