शनिवार, 20 मई 2017

१०२ साल के अमिताभ, ७५ साल के ऋषि कपूर

सौम्या जोशी की फिल्म १०२ नॉट आउट में २६ साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी फिर बन रही है । इस जोड़ी की आखिरी फिल्म अजूबा १९९१ में रिलीज़ हुई थी। १०२ नॉट आउट, सोम्या जोशी के गुजराती नाटक १०२ नॉट आउट पर आधारित है । ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ल  निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है । ख़ास बात यह है कि फिल्म में ऋषि कपूर१०२ बरस के बूढ़े अमिताभ बच्चन के ७५ साल के बेटे बने हैं । फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति का एक चीनी द्वारा स्थापित रिकॉर्ड तोड़ना चाहता है । कल इस फिल्म का एक फोटो जारी किया गया।  इस फोटो में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बूढ़े मेकअप में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ही कर रहे है । फिल्म के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म का ऐलान २०१३ में अमिताभ बच्चन के ७१वे जन्मदिन पर किया गया था । परन्तु फिल्म को फ्लोर तक पहुँचने में चार साल लग गए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...