रविवार, 11 जून 2017

जेनिफर विंगेट यानि माया की गोदभराई

परिवार में एक नवजात का स्वागत करने से बड़ी कोई और खुशी नहीं होती है। बेहद में जेनिफर विंगेट माया का किरदार निभा रही हैजो कि इन दिनों सांतवे आसमान पर है। यह शो १९ जून से एक और लीप लेने जा रहा है। जिस कारण से जेनिफ़र विन्गेट को अपने बेबी बंप के साथ झूमते दिखाया जायेगा । इस अवसर को यादगार बनाने के लिए माया और उनकी मां वंदना (स्वाति सिन्हा) और जान्हवी मेहरोत्रा (कविता घई) के साथ शो में एक खास गोद भराई की रस्म का भी आयोजन किया गया ।  गोदभराई की रस्म मनाते हुए सेट पर माया ने एक खास केक भी काटा। उन्होंने गोदभराई के कई दिलचस्प और मजेदार खेल भी खेलें, जिसमें वे कई मजेदार गतिविधियों में भी शामिल हुईं। जैसा कि देखने से ही लगता है, उन्होंने एक परफेक्ट मां बनने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां करना शुरू कर दी है। हालांकि, इस बात पर अब भी रहस्य रखा गया है कि माया, जो कि एक सनकी प्रेमिका है, क्या मातृत्व प्राप्त करने के बाद बदलेगी? आने वाले एपिसोड्स निश्चित तौर पर बेहद के बहुत प्रतीक्षित लीप से संबंधित सबसे बड़े आश्चर्यों और ट्विस्ट को सबके सामने लाएंगे। इस गोदभराई की रस्म पर अपनी खुशियां जाहिर करती हुई, जेनिफर विंगेट यानि माया कहती है, “मैं इस लीप का इंतजार कर रही हूं क्योंकि इसमें ऐसे कई ट्विस्ट और घटनाएं देखने को मिलेंगी जो माया की जिंदगी को पूरी तरह से बदल देंगी।“ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'बेहद' के सेट पर जेनिफर विंगेट के साथ गोदभराई की रस्त की मजेदार पिक्चर्स को देखना न भूलें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...