बुधवार, 28 जून 2017

अ स्टार इस बॉर्न में लेडी गागा

ब्रेडले कूपर और लेडी गागा 
आजकल हॉलीवुड की एक फिल्म अ स्टार इज बॉर्न चर्चा में हैं। यह फिल्म १९३७ में अमेरिका में बनी टैक्नीकलर रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।  निर्माता डेविड ओ सेल्ज़निक की विलियम अ वेलमैन निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक अभिनेत्री बनने के लिए संघर्ष कर रही की कहानी है, जिसकी मदद हॉलीवुड का एक अस्त होता अभिनेता करता है।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका जेनेट गेनर और फ्रेडरिक मार्च ने की थी।  अन्य भूमिकाओं में अडोल्फे मेंजो, मे रोब्सन, एंडी डेविन, लीओन स्टैंडर और ओवेन मूर थे।  इस फिल्म १९५४ में जुडी गारलैंड, और जेम्स मेसन के साथ और १९७६ में बारबरा स्ट्रेसैंड और क्रिष क्रिस्टोफरसन के साथ रीमेक बनाये गए। अब अ स्टार इज बॉर्न पर निर्माण अभिनेता ब्रैडले कूपर (द हैंगओवर,अमेरिकन स्नाइपर,लिमिटलेस) कर रहे हैं। इस फिल्म से ब्रैडले कूपर पहली बार निर्देशन की कमान भी सम्हालेंगे। यह उनकी  बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। वह खुद अस्त हो रहे हॉलीवुड फिल्म स्टार का किरदार करेंगे। फिल्म में लेडी गागा महत्वाकांक्षी गायिका अभिनेत्री एली का किरदार कर रही हैं। यह फिल्म लेडी गागा की बतौर नायिका पहली फिल्म होगी।  यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 
A Star is Born (1937)


A Star is Born (1957)

A Star is Born (1976)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...