शुक्रवार, 9 जून 2017

'मुन्ना माइकल' में अमीषा पटेल का सरप्राइज कैमिया

जय हेमंत श्रॉफ उर्फ़ टाइगर श्रॉफ के फिल्म करियर की चौथी फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।  जैसे जैसे रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, फिल्म के सरप्राइज पैकेज खुलते चले जा रहे हैं।  फिल्म की डेब्यूटांट नायिका निधि अग्रवाल अपनी मैंगलोरियन ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह बॉलीवुड में सफलता पाना चाहती हैं।  फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी हैं।  वह एक गैंगस्टर किरदार कर रहे हैं।  लेकिन, यह गैंगस्टर मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के करैक्टर की तरह डांसर बनना चाहता है।  इसलिए वह टाइगर से डांस सिखाने को कहता है।  फिल्म में बॉलीवुड के तीन पॉपुलर चेहरे चित्रांगदा सिंह, अमीषा पटेल और फराह खान भी छोटी भूमिकाओं में हैं।  चित्रांगदा सिंह और फराह खान डांस रियलिटी शो की जज हैं, जिसमे निधि अग्रवाल का किरदार हिस्सा लेने आता है।  लेकिन, चकित करेंगी अमीषा पटेल।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म में अमीषा पटेल का कैमिया किरदार है।  लेकिन, उनका किरदार दर्शकों को चौंका देगा।  सत्रह साल पहले बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल पिछले चार सालों से नदारद हैं।  २०१३ में उनकी दो फ़िल्में शॉर्टकट रोमियो और रेस २ रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद उनकी दो फिल्मों देसी मैजिक (दोहरी भूमिका) और भैयाजी सुपरहिट केवल ऐलान तक ही सीमित रही।  भैयाजी सुपरहिट में तो उनके नायक सनी देओल हैं, जिनके साथ अमीषा पटेल ने ग़दर एक प्रेमकथा से डेब्यू किया था।  ऐसे में अमीषा पटेल की मुन्ना माइकल की चौंका देनी वाली भूमिका दर्शकों की लिए उत्सुकता पैदा करने वाली खबर है।  लेकिन, क्या इस चौंकाऊ भूमिका से उनका फिल्म करियर कुछ दिशा लगा ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...