रविवार, 23 जुलाई 2017

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की महिला जज बनेगी फ़ेलिसिटी जोंस

पिछले साल स्टार वार्स सीरीज की फिल्म रोग वन : अ  स्टार वार्स स्टोरी में जिन एरसो का ताक़वर किरदार करने वाली इंग्लिश अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस अब रूपहले परदे पर एक यहूदी महिला जज का किरदार करेंगी।  अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की महिला जज रुथ बडेर जिन्सबर्ग को महिला अधिकारों की झंडाबरदार के तौर पर याद किया जाता है।  उन्होंने लैंगिक समानता पर पहले लॉ जर्नल की सह-संस्थापक थी।  वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी की पहली महिला प्रोफेसर थी।  उन्हें १९९३ में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सुप्रीम कोर्ट में नामित किया था।  इसी किरदार पर डेनियल स्टीपलमैन की पटकथा पर मिमी लेडर (डीप इम्पैक्ट, पे इट फॉरवर्ड, थिक एज थीव्स) के निर्देशन में फिल्म में जिन्सबर्ग के किरदार के लिए २०१५ में नताली पोर्टमैन का नाम उछला था।  फ़ेलिसिटी जोंस इस समय टीवी सीरीज स्टार वार्स : फोर्सेज ऑफ़ डेस्टिनी की शूटिंग कर रहे हैं।  इस सीरीज में भी वह जिन एरसो का किरदार ही कर रही हैं।  जिन्सबर्ग पर फिल्म की शूटिंग सितम्बर से मोंट्रियल में  शुरू होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...