बुधवार, 29 नवंबर 2017

कबीर वत्सल सेठ की हुई सरगी इशिता दत्त

सोनी टीवी के पॉपुलर थ्रिलर शो हासिल के कबीर रायचंद वत्सल सेठ और कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी की सरगी इशिता दत्ता  विवाह बंधन में बंध गए।  इन दोनों का  रिश्तों का सौदार - बाज़ीगर के दिनों से रोमांस चल रहा था।  इस शादी के मौके पर अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल, तनीषा मुख़र्जी, अपूर्व लखिया, आदि फिल्म हस्तियां मौजूद थी।  संयोग की बात है कि वत्सल के फिल्म करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म टार्ज़न -द वंडर कार से हुई थी, जबकि इशिता दत्ता ने फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार किया था।  इशिता दत्ता की बड़ी बहन और आशिक़ बनाया आपने जैसी फिल्मों के सेक्सी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की नामौजूदगी की ओर उपस्थित लोगों का ख़ास ध्यान गया।  लेकिन, किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।  इशिता दत्ता की बतौर नायिका पहली फिल्म कपिल शर्मा और मोनिका गिल के साथ फिल्म फिरंगी इस शुक्रवार (१ दिसंबर) को रिलीज़ हो रही है।  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...