फिल्म निर्माता और लेखक रयान स्टीफेन के निधन हो गया है. वह ५० साल के थे. कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण गोवा के अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था.
रयान स्टीफेन ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी. उन्होंने मुंबई से प्रकाशित जी मैगज़ीन की लिए पत्रकार जीवन की शुरुआत की. शोटाइम और स्टार डस्ट में भी रहे. वह वेब पोर्टल मज़ा मीडिया के फिल्म सलाहकार थे.
एमटीवी, ज़ूम, जी और ९ एक्सएम चैनलों के साथ भी काम किया. जिस्म, पाप, रोग और एल ओ सी कारगिल के पीआर भी स्टीफेन थे. उन्होंने बतौर निर्माता दो फ़िल्में लघु फिल्म देवी और इस साल रिलीज़ फीचर फिल्म इन्दू की जवानी का निर्माण किया.
स्टीफेन के निधन पर, इन्दू की जवानी की अभिनेत्री किअरा अडवाणी और अभिनेता आदित्य सियाल, देवी की अभिनेत्री और स्टीफेन की अच्छी दोस्त काजोल, निर्देशक अबीर सेनगुप्ता, मनोज बाजपेई, अनुराग कश्यप, आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्हें श्रद्धांजलि.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें