डिज्नी प्लस हॉट स्टार, मुग़ल साम्राज्य की शानोशौकत के ज़रिये दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देने की कोशिश मे है। इस प्लेटफार्म से मुग़ल साम्राज्य के भारत मे उत्थान और पतन का चित्रण द एम्पायर सीरीज में बाबर से औरंगज़ेब तक के साम्राज्य के चित्रण के माध्यम से किया जाएगा। यह सीरीज २७ अगस्त २०२१ से देखने को मिलेगी।
इसके पहले सीजन में बाबर का चित्रण है . निर्माता- निर्देशक निखिल अडवाणी की मिताक्षरा कुमार निर्देशित इस सीरीज में कुणाल कपूर बाबर, दृष्टि धामी खानज़ादा बेगम, शबाना आज़मी ऐसान दौलत बेगम, डिनो मोरया मोहम्मद शैबानी और आदित्य स्याल हुमायूँ की भूमिका में नज़र आएंगे।
इस सीरीज को अलेक्स रुदरफ़ोर्ड की पुस्तक एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल पर आधारित बताया जा रहा है। इस सीरीज को मनोरंजन के लिहाज़ से ही देखा जाना चाहिए. एक काल्पनिक कहानी की तरह. क्योंकि, इस सीरीज का भारत के इतिहास से कोई सम्बन्ध नहीं है.
सीरीज का पहला सीजन औरंगजेब की इब्राहीम लोदी पर विजय और बाबर के हिन्द का बादशाह बनने पर ख़त्म होती है.
इस सीरीज में एक्टर डीनो मोरेया मोहम्मद शायबानी की भूमिका में छाये हुए हैं. उनके बाद खानजादा बेगम की भूमिका में दृष्टि धामी प्रभावित कर पाती है. बाबर की नानी की भूमिका में शबाना आज़मी भी फबी हैं. बाबर की भूमिका में कुनाल कपूर सबसे कमज़ोर कड़ी हैं. हुमायु बने आदित्य सियाल भी खूब जमे हैं.
नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह को कासिम की महत्वपुर्ण भूमिका मिली है. पर
वह अजीबोगरीब अभिनय करते हुए झल्लाहट पैदा करते हैं. वजीर खान बने राहुल देव ने भी
झंडे गाड़ दिए हैं. मिताक्षरा कुमार का
निर्देशन अच्छा है. युद्ध दृश्य साधारण हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें