Prateik लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Prateik लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

Prateik Babbar attends Dharamshala International Film Festival

Prateik Babbar has recently whisked off to Dharamshala to attend the fifth edition of the coveted Dharamshala International Film Festival (DIFF), aimed to give the local community a platform for good alternative cinema.The versatile actor, who has been appreciated for his performance in his latest play Six, has been accompanied by his actor friend Asif Khan, with whom he shared the screen space in the movie, My Friend Pinto. During his stay at Dharamshala, the actor had also been to his favourite Italian eatery.
Prateik says, “DIFF has become one of India’s leading independent festivals and draws audiences from across the world. I’m happy to be here, surrounded by the mountains, enjoying movies and my favourite Italian cuisine at Dharamkot.”

रविवार, 6 नवंबर 2016

प्रतीक बब्बर करेंगे फ्रांस में एक अंतरराष्ट्रीय नाटक!

​प्रतिक बब्बर का नया नाटक , सिक्स जिसमे प्रतिक पहली बार एक गे का किरादर निभा रहे है , ​उनके इस नाटक को लोगो ने सरहाया है, खास बात है की एलजीबीटी कम्युनिटी को भी सिक्स यह नाटक पसंद आया है। जेफ गोल्डबर्ग व्दारा लिखीत और निर्देशित यह नाटक एल बी हैमिल्टन के अ मिडनाइट क्लिअर’ पर आधारित हैं। यह नाटक की कहानी दो गे एक्स-लवर्स के इर्दगिर्द घुमती हैं। 
​सूत्रों की माने तो " हालही में प्रतिक बब्बर को फ़्रांस स्थित इंटरनेशनल थियेटर इंस्टिट्यूट (आयटीआय)  ने अप्र्रोच किया गया की वे उनका कोई एक नाटक में शामिल हो , इस नाटक को वो वर्ल्ड के कई अलग अलग भागो में दिखाएंगे।  इस फ्रेंच नाटक के लिए हालही में प्रतिक फ़्रांस गए जहा उन्होंने नाटक के लिए ऑडिशन दिया।  ​प्रतिक ने कहा " मुझे पहले तो ओवरसीज कास्टिंग एजेंट का कॉल आया जिसके बाद में वहां गया। सब ठीक से हुआ। वहा लोग बहुत ही प्यारे है ।

#G2 Set to Explode onto Screens on 1st May 2026

On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...