शनिवार, 24 दिसंबर 2011
'प्रयास' ने गजल सम्राट जगजीत सिंह को दी श्रद्धांजलि
अधिकारहीन, अनाथ एवं असहाय बच्चों के लिए काम करने वाले राष्ट्रीय स्तर के संगठन 'प्रयास' ने आज शाम दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में महान, ग़ज़ल सम्राट एवं संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया, जिसे स्वरबद्ध किया प्रख्यात ग़ज़ल गायक पंकज उधास ने. राजनीति, व्यापार, कला, प्रशासन एवं मीडिया क्षेत्र के जाने माने लोगों से भरे हॉल में तालियों की गडगडाहट के बीच पंकज उधास ने ग़ज़ल सम्राट की प्रसिद्ध ग़ज़लों को गाकर उनकी याद को ताज़ा कर दिया.
इस अवसर पर बच्चों के लिए 'प्रयास' के विशिष्ट कार्य को देखते हुए भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और महाराष्ट्र के अग्रणी दुग्ध उत्पादक द्वारका ग्रुप ने संगठन के साथ मिलकर बच्चों एवं गरीब लोगों के लिए काम करने के घोषणा की. इसमें से आईटीडीसी के साथ चलने वाले कार्यक्रम को 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' एवं 'द्वारका मिल्क' वाले कार्यक्रम को 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है.
इस संध्या का आयोजन सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं 'प्रयास' के सक्रिय समर्थक पंकज उधास की पहल पर किया गया था. इस अवसर पर श्रोताओं में मुख्य अतिथि एवं देश के पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय, संसद सदस्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, जोकि 'प्रयास' के अध्यक्ष भी हैं, आईटीडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के. पंवार, 'द्वारका मिल्क' के वाइस-चेयरमैन कपिल देवप्रकाश राजपूत और प्रयास के महासचिव आमोद के. कंठ सहित विभिन्न क्षेत्रों के जाने माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पंकज उधास की आवाज़ में जगजीत सिंह की ग़ज़लों से भरी एक यादगार शाम को अधिकारहीन बच्चों एवं युवाओं के कल्याण से जोड़ना था.
आईटीडीसी के सहयोग से लॉन्च हुआ 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' अपनी तरह का पहला जीविका एवं स्किल विकसित करने का कार्यक्रम है. इसमें दो - 'हुनर से रोज़गार' और 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' परियोजनाएं संचालित होंगी. 'हुनर से रोज़गार' के अंतर्गत आईटीडीसी दिल्ली के दो एवं गुवाहाटी (असम), रांची (झारखण्ड) और पटना (बिहार) स्थित पांच अशोक होटलों में 'प्रयास' के बच्चों को प्रशिक्षण देकर वहीं नौकरी देंगे. जबकि, 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' के तहत अधिकारहीन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी सुविधाएं मसलन शिक्षा, खाना एवं अन्य सुविधाएं आईटीडीसी अशोक होटलों के नजदीक स्थित 'प्रयास' केंद्र को उपलब्ध कराएगी.
वहीं, इस अवसर पर लॉन्च हुए 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' के अंतर्गत मुख्यधारा से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत द्वारका ग्रुप 'प्रयास' के केन्द्रों के माध्यम से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान करने का सुविचार साकार करेगी.
महान गायक एवं ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अमर आवाज़ हमारे घर और दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी. उनकी गई हुई गज़लें और गाने शाम में करोड़ों घरों को सुहाना और उनमें रहने वाले लोगों के भावों को जिन्दा करते रहेंगे. वे एक ऐसे जिंदादिल इंसान और बहुमुखी व्यक्तित्व थे जिनके प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वे गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के लिए कई व्यक्तियों और संगठनों से जुड़े हुए थे.
इस अवसर पर बच्चों के लिए 'प्रयास' के विशिष्ट कार्य को देखते हुए भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और महाराष्ट्र के अग्रणी दुग्ध उत्पादक द्वारका ग्रुप ने संगठन के साथ मिलकर बच्चों एवं गरीब लोगों के लिए काम करने के घोषणा की. इसमें से आईटीडीसी के साथ चलने वाले कार्यक्रम को 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' एवं 'द्वारका मिल्क' वाले कार्यक्रम को 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है.
इस संध्या का आयोजन सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं 'प्रयास' के सक्रिय समर्थक पंकज उधास की पहल पर किया गया था. इस अवसर पर श्रोताओं में मुख्य अतिथि एवं देश के पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय, संसद सदस्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, जोकि 'प्रयास' के अध्यक्ष भी हैं, आईटीडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के. पंवार, 'द्वारका मिल्क' के वाइस-चेयरमैन कपिल देवप्रकाश राजपूत और प्रयास के महासचिव आमोद के. कंठ सहित विभिन्न क्षेत्रों के जाने माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पंकज उधास की आवाज़ में जगजीत सिंह की ग़ज़लों से भरी एक यादगार शाम को अधिकारहीन बच्चों एवं युवाओं के कल्याण से जोड़ना था.
आईटीडीसी के सहयोग से लॉन्च हुआ 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' अपनी तरह का पहला जीविका एवं स्किल विकसित करने का कार्यक्रम है. इसमें दो - 'हुनर से रोज़गार' और 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' परियोजनाएं संचालित होंगी. 'हुनर से रोज़गार' के अंतर्गत आईटीडीसी दिल्ली के दो एवं गुवाहाटी (असम), रांची (झारखण्ड) और पटना (बिहार) स्थित पांच अशोक होटलों में 'प्रयास' के बच्चों को प्रशिक्षण देकर वहीं नौकरी देंगे. जबकि, 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' के तहत अधिकारहीन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी सुविधाएं मसलन शिक्षा, खाना एवं अन्य सुविधाएं आईटीडीसी अशोक होटलों के नजदीक स्थित 'प्रयास' केंद्र को उपलब्ध कराएगी.
वहीं, इस अवसर पर लॉन्च हुए 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' के अंतर्गत मुख्यधारा से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत द्वारका ग्रुप 'प्रयास' के केन्द्रों के माध्यम से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान करने का सुविचार साकार करेगी.
महान गायक एवं ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अमर आवाज़ हमारे घर और दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी. उनकी गई हुई गज़लें और गाने शाम में करोड़ों घरों को सुहाना और उनमें रहने वाले लोगों के भावों को जिन्दा करते रहेंगे. वे एक ऐसे जिंदादिल इंसान और बहुमुखी व्यक्तित्व थे जिनके प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वे गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के लिए कई व्यक्तियों और संगठनों से जुड़े हुए थे.
Gyarah Players ki Indian Team don ki Fan hai
Indian Cricket team is in its full form after their winning streakagainst West Indies. Now the team is heading towards concurring Australia. Butthe interesting fact is that before the team goes on ground, they will watchDon 2. They team has requested to watch Don 2 before the match and a specialscreening has been organized for the team.
The Australia match is really important one as SachinTendulkar has a chance to complete his 100th century in this series.May be this is the reason the team had planned to watch Don 2 and get inspired fromthe Don himself. Don is known to win every game he plays and conquer everythingthat comes in his way. By looking at the Team India is also at a winning streakby conquering all grounds. Also it’s habit of Don to remain on No. 1 spot and that’swhat Team India is chasing as of now to be No. 1 team of all times.
The Australia match is really important one as SachinTendulkar has a chance to complete his 100th century in this series.May be this is the reason the team had planned to watch Don 2 and get inspired fromthe Don himself. Don is known to win every game he plays and conquer everythingthat comes in his way. By looking at the Team India is also at a winning streakby conquering all grounds. Also it’s habit of Don to remain on No. 1 spot and that’swhat Team India is chasing as of now to be No. 1 team of all times.
LK ADVANI, NITIN GADKARI, MURLI DEORA AMOUNGST THE FEW WHO ATTENDED THE SPECIAL SCREENING OF FILM ‘KYA YAHI SACH HAI’ [BASED ON CORRUPTION IN POLICE DEPARTMENT
Special screening of film ‘Kya Yahi Sach Hai’ was organizedin the films division auditorium of Delhi. The film is based on a novel ‘Carnage By Angels’ writtenby an ex-IPS officer Y.P Singh. After the success of his book Y.P Singh has now decided to make a film based on his novel. Singh exposed the corruption in policedepartment in his novel which ultimately made him loose his job. Now that he is readywith his work in form of a complete film, he arranged a special screening ofthe film which was attended by various leaders of our country. The leadersinclude L.K Advani, Nitin Gadkari, Murli Deora, Rajeev Shukla, Menka Gandhi,Vijay Goyal, Prakash Jabrekar along with Y. P Singh and his wife Abha Singh.The film also is picturization of corruption in police department. Congress andBJP both had their leaders supporting the subject of the film. The lead role isplayed by Rajeshwar singh in the film who is a police office in real life tooand is designated as an Enforcement Director posted in Delhi.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey
After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...
-
Actor Gracy Singh's mother, Verjinder Kaur, who was a senior member of Brahma Kumaris, passed away at the age of 70 , last week in N...
-
Chandrakant Singh’s ‘Six-X’ tells six stories of six couples including Ashmit Patel and Sofia Hayat.‘Bigg Boss’ fame Sofia Hayat marks her ...
-
On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...




