बुधवार, 12 सितंबर 2012

This Birthday I want to do a Play in London


Disha Vakhani aka Daya ben of Taarak Mehta Ka Oltah Chashamafame has many dreams in her eyes. This month on 17th Disha iscelebrating her birthday. And this birthday she has a special dream and she ispraying hard to make that dream come true. We all known that Disha Vakanai isvery talented theater artist. She has done many plays and she enjoys them alot. This birthday she wants to do one of her play ‘Kamaal Patel V/sDhamaal Patel’ in London.
She has been part of this play more than 100 times and performedall over India. For this birthday Disha is wishing for a magical jinn or an angel to come to fulfill her this wish. “Everyone havedifferent wishes on their birthday, but I want some angel or jinn to grantme this birthday wish. I so much want to stage this play ‘Kamaal Patel V/s DhamaalPatel’ in London. Hence, this year I have not made any plans for my birthday. Ihave kept it open. Then it also depends on the shooting schedule of Taarak Mehta.vaise Asit sir is very good. I amsure I will get some time off”.
Now ask her how old she is and pat come her reply in a sing songvoice, “ abhi to maine jawaan hu, abhi tomaine jawan hu.” We do agree.

मिला जोवोविच और सिएंना ग्लिओरी के बीच जोरदार एक्शन सीन


 वैसे तो आमफिल्मों में दो हीरो के बीच लड़ाई होती है लेकिन सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘रेसिडेंटइविल रीट्रीब्युशन’ में दो हीरोइनों के बीच दर्शक घमासान लड़ाई देखेगें.   
ऐलिस का मुख्यकिरदार अभिनीत करने वाली मिला जोवोविच और जिल वेलेंटाइन बनी  सिएंना ग्लिओरी ने इस फिल्म केआखिरी द्रश्यों में क्या गज़ब की लड़ाई की है. एक ऐसी फाईट जिसे पहली ही बार दोनों अभिनेत्रियोंने किसी फिल्म में किया.  
मिला इस फाईट सीनके बारे में कहती हैं, ” मैंने रेसिडेंट इविल की पिछली दो सीरीज में भी काम कियाहै लेकिन मुझे सबसे ज्यादा मज़ा इस फिल्म के आखिरी फाईट सीन में आया यह फाईट सीन सबसेलंबा था और इस सीन को करते समय पूरी फिल्म की कास्ट को  बहुत कठिन शारीरिक मेहनत करनी पड़ीं.”
निक पॉवेल जो की जानेमाने स्टंट कोर्डिनेटर हैं मिला की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि, "मिला  बहुत ही सक्षम हैं उन्होने बहुत ही अच्छी तरह सारेफाईट दृश्यों को किया.” 
मिला कहती हैं कि,” मैं नही चाहती कि मैं हर फिल्ममें एक सी अपने प्रशंसकों को दिखायी  दूं,  मैं हर बार कुछ नया ही देना चाहती हूँ उन्हें.हालाँकि फिल्म ‘रेसिडेंट इविल रीट्रीब्युशन’ के आखिरी स्टंट सीन करना बहुत हीमुश्किल था लेकिन मैंने किये और मुझे मज़ा भी बहुत आया इन्हें करने में.”  
 ऐलिस बनी मिला और जिल वेलेंटाइन बनी सिएंना गुइललोरी  के बीच जो क्लाईमैक्स का एक्शन सीन हैं वो बहुतही जबरदस्त है. अपने इस सीन के बारे में सिएंना ग्लिओरीकहतीहैं, ”वाकई यह फाईट सीन बहुत ही शानदार था इसे करते समय हमें बहुत ही मेहनत करनीपड़ी और बहुत कुछ सीखा हमने. बहुत कुछ फाईट सीन पहली ही बार हमने किये. हथियारों औरहवाई चालों के साथ फाईट करने का अच्छा अनुभव रहा.”
सोनी पिक्चर्स कीफिल्म ‘रेसिडेंट इविल रीट्रीब्युशन’ २८ सितम्बर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल औरतेलुगु भाषा रिलीज़ हो रही है. पाँचवी बार बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं पौलडब्ल्यू एस ऐन्डरसन.                 


मंगलवार, 11 सितंबर 2012

भगवान् के बड़े भक्त है अक्षय कुमार और परेश रावल


अक्षय कुमार और परेश रावल भगवान् के बहुत बड़े भक्त हैं. हालाकि जल्द ही पर्दे पर परेश एक नास्तिक के रूप में दिखाए देने वाले हैं उनकी आने वाली फ़िल्म Oh My God में जो की उनकी असल ज़िन्दगी से बिलकुल विपरीत है. यही नहीं, परेश बहुत अंधविश्वास भी हैं. वो फ़िल्म के पहले दिन पर कभी भी शूट नहीं करते हैं. उनका मानना है कि वो उनके लिए बेहद अशुभ है. ज़ाहिर सी बात है कि वो अपने अनुभव की वजह से ही ऐसा मानते हैं.
अक्षय को भी हमेशा से किसी न किसी मंदिर या गुरुद्वारा में माथा टेकते हुए देखा गया है. वो कई बार गोल्डेन टेम्पल और वैष्णोदेवी जाते हुए नज़र आये हैं. भगवान् के प्रति उनकी काफी निष्ठा है. यहाँ तक की वो अपने घर पर हर साल गणपति भी लाते हैं. अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का नाम भी हरी ॐ है. ये साबित करती है कि वो भगवान् में कितना विश्वास करते हैं. Oh My God उनके प्रोडक्शन की ही फ़िल्म है और वो इसमें भगवन का किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे.  
 Oh My God कोई ऐसी फ़िल्म नहीं है जो कि भगवन के खिलाफ या उनके बारे में कुछ गलत सन्देश देगा. फ़िल्म में भगवान के ऊपर सवाल नहीं उठाया जायेगा बल्कि भगवान के नाम पर किये गए प्रतिष्ठानों के मुद्दे पर सवाल किया जायेगा.

राज़ ३ की सफलता का राज़


महेश भट्ट और राज़ ३ की टीम राज़ ३ की सफलता से काफी खुश है और इसका श्रेय वो गणपति भगवान् को दे रहे है ,फिल्म में  भी  गणपति भगवान् को दिखाया गया
  है  !
 राज़ ३  की सफलता को अब गणपति जी को अर्पित करने के लिए अब एक नया पोस्टर ला रहे है !


YASH CHOPRA ROMANCE TITLED "JAB TAK HAI JAAN"


YASH CHOPRA
directs
Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma
in
JAB TAK HAI JAAN
After months of speculation, YRF is pleased to announce the title of Yash Chopra’s Romance, “JAB TAK HAI JAAN”.
Starring Shahrukh Khan, Katrina Kaif and Anushka Sharma, the film has also brought together the award winning pair of A. R. Rahman and Gulzar, who orchestrated by Yash Chopra, have created some wonderful and poetic music for this romantic film.
JAB TAK HAI JAAN is scheduled for a November 13th 2012 release.
Come celebrate this Diwali with Yashji, whose movies have been lighting up homes worldwide during this festive season.

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...