यशराज की फिल्म औरंगजेब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से हो रहा है। यशराज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। हर बार वे नए नए तरकीब अपनाते हैं। औरंगजेब की प्रमोशन के लिए भी उन्होंने यूँ तो कई तरीके अपनाये लेकिन वो अब एक और बड़े ही दिलचस्प तरकीब के साथ आये हैं।
औरंगजेब में अर्जुन कपूर डबल रोल करते हुए नज़र आयेंगे। इसी के ऊपर उन्हें ये तरकीब सूझी कि क्यों न डबल रोल पर ही प्रमोशन किया जाये। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अभिनेता खुद का इंटरव्यू करेगा। टीवी पर ये जल्द ही सब देख पायेंगे कि किस प्रकार अर्जुन खुद अपने आप से सवाल पूछेंगे और उसका जवाब भी देंगे। वो टीवी पर भी डबल किरदार निभायेंगे जहाँ एक तरफ पहला अर्जुन सवाल करेगा तो वहीँ साथ बैठा दूसरा अर्जुन उन सवालों के जवाब देगा।
ये देखना वाकई में बेहद दिलचस्प होगा कि किस तरह से वो अपने ही सवालों के उत्तर देंगे। किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए इससे पहले ये तरकीब कभी इस्तेमाल नहीं की गयी है। अपने इस इंटरव्यू के ज़रिये वो कई ऐसे सवालों के उत्तर देंगे जिनको जानने की जिज्ञासा कई लोगों में है।
सबको ये तो पता है कि औरंगजेब में अर्जुन डबल किरदार निभा रहे हैं लेकिन इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि फिल्म में वे दोनों किरदार भाई हैं। इस फिल्म का बेसब्री से दर्शकों को इंतज़ार है। फिल्म 17 मई को रिलीज़ होने वाली है।