बुधवार, 11 मई 2016

Kapil Sharma is Saina Nehwal’s lucky charm

It is no secret that Kapil Sharma shares a warm and fun camaraderie with most of the celebrities in India. Be it film stars or sportsmen, he is easily everyone’s favourite comedy artist. While many stars have openly declared their fondness for him, there’s someone who actually considers him his lucky charm. This Saturday’s episode of Sony Entertainment Television’s The Kapil Sharma Show will see the beautiful and talented badminton player Saina Nehwal as the special guest. While chatting with the team backstage, the sportsman candidly confessed that Kapil Sharma is actually her lucky charm.Aa source from the set reveals, “Saina was seen having a gala time with Kapil and his entire team. Before the shoot started, she was chatting with the cast, when she was overheard saying that she considers Kapil as her lucky charm. The last time she was part of Kapil’s show, she had won the China Open. After being part of The Kapil Sharma Show, she hopes that she wins the Rio Olympics.”

जेम्स कैमरून के चार अवतार सीक्वल

दुनिया के दर्शकों को जेम्स कैमरून की साइंस फैंटसी फिल्म अवतार के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है।   जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।यह फिल्म वर्ल्डवाइड अब तक २.७८  बिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है।  इतने बड़े बिज़नेस को देखते हुए ही स्टूडियो ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स इस फिल्म का सीक्वल बनवाना चाहता था। लेकिन कैमरून ने ख़ामोशी ओढ़ ली थी।  बहरहालस्टूडियो का सब्र काम आया।  एक वेब मैगज़ीन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने अवतार का सीक्वल बनाये जाने की बात मंज़ूर की।  लेकिनउन्होंने बम फोड़ा कि वह अवतार के एक दो नहीं चार सीक्वल बनाएंगे।  इन सीक्वेलस के लिए दुनिया के चार श्रेष्ठ स्क्रीन राइटरों (शायद रिक जफाअमांडा सिल्वरजॉश फ्रीडमैन और शेन सलेर्नो ) और डिज़ाइनरों से बातचीत की जा रही है।  यह स्क्रिप्ट राइटर और डिज़ाइनर अवतार की दुनिया तैयार करेंगे।  सीक्वल अवतारों का नया माहौल होगा और नई संस्कृति होगी।  कैमरून ने कहा था, "मैं जो कल्पना कर रहा हूँवह पहली अवतार से बिलकुल अलग है।  मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता।"  इस प्रकार से अब अवतार के पांच अवतार होंगे।  अवतार २ क्रिसमस २०१८ मेंअवतार ३ क्रिसमस २०२० मेंअवतार ४ क्रिसमस २०२२ में और अवतार ५ क्रिसमस २०२३ में रिलीज़ होगी।  तो दुनिया के दर्शक तैयार रहे जेम्स कैमरून की अनोखी दुनिया के पांच अवतारों को देखने के लिए।  

जैसन स्टैथम करेंगे दैत्याकार शार्क का मुकाबला !

अपनी लम्बी-चौड़ी और गठीली कद काठी से  ऑन स्क्रीन अपने बड़े बड़े दुश्मनों को धूल चटाने वाले जैसन स्टैथम का मुकाबला अब एक दैत्याकार शार्क से होने जा रहा है।  हत्यारी दैत्याकार मछली की दास्तान वाली इस फिल्म का नाम मेग है।  मेग कहानी है दो गोताखोरों कीजिनका शगल गहरे समुद्र में डुबकियां लगाना है। कभी का समझ लिया गया था कि ग्रेट वाइट शार्क ख़त्म हो चुकी है।  लेकिन, जोनास टेलर और मसाओ तनाका जब सत्तर फुट गहरे समुद्र में पहुंचते हैं तो उन्हें मालूम होता है कि उनमे से अब तक बची रह गई एक मेगलोडोंस मछली अब आज़ाद घूम रही है ।  यह दैत्याकार मछली  मरीना ट्रेंच से भाग कर कैलिफ़ोर्निया के समुद्र तट की ओर जा रही है। इन दोनों को ही इसे रोकना है।  बताते हैं कि चीनी बाजार के बढ़ते आकार को देखते हुए निर्माता इस फिल्म में शार्क का रुख कैलिफ़ोर्निया के बजाय चीन की ओर करना चाहते हैं।  इससे फिल्म को चीन की प्रोडक्शन कंपनी ग्रेविटी का साथ मिल जायेगा। मेग, स्टीवन अल्टेन के १९९७ में लिखे उपन्यास मेग: अ फिल्म नॉवेल ऑफ़ डीप टेरर पर आधारित है।  इस उपन्यास पर फिल्म बनाने का अधिकार डिज्नी ने १९९७ में ही प्राप्त कर लिए थे।  उसी दौरान फिल्म डीप ब्लू सी (१९९९) रिलीज़ हुई थी।  परन्तु यह फिल्म दर्शकों पर शार्क मछलियों का आतंक जमा पाने में नाकामयाब रही थी।  इस लिए फिलहाल मेग पर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया गया।  अलबत्ता, स्क्रिप्ट के ड्राफ्ट ज़रूर लिखे और रद्द किये जाते रहे।  अब जबकि, जुरैसिक वर्ल्ड ने दर्शकों पर दैत्याकार समुद्री मछलियों का आतंक पैदा कर दिया हैमेग ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। जोनास टेलर का किरदार जैसन स्टैथम करेंगे।  बाकी की स्टार कास्ट का चुनाव होना  है। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल ट्रेजर के जॉन टर्टलटाब कर रहे हैं।  यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ होगी।

Grand launch Plans for Mustafa’s Bollywood Debut

When it’s your son’s launch vehicle, you are bound to go all out to promote your son. And director Abbas of Abbas Mustan duo is no different. The filmmaker who is all set to launch his son Mustafa with a romantic thriller Machine is making sure that he gets the best team for his son’s film.
What’s interesting is that, rather than choosing a regular storyline for his debut, Mustafa has chosen a slightly different film. The movie won’t be a candy floss romantic saga but an intriguing romantic film which will have twists and turns. And along with romance, Mustafa will be seen performing some daredevilry stunts and mouthing some power-packed dialogues. His character will be seen emoting shades of love, action, thrill and suspense. 
Mustafa who has assisted on films like Players, Race 2 and Kis Kisko Pyaar Karoon, is well-versed with the nitty-gritty’s of film making as he has done a filmmaking course from New York along with an acting course.
Not just that, since the film has a good amount of action, stuntmen from France and Hong Kong have been roped in. A grand scale film, great locales trendy cars and bikes - the film will have all the ingredients of an Abbas Mustan film.

Termed as a twisted love story, the romantic thriller will release on 17th of February in 2017.

मंगलवार, 10 मई 2016

अब' धूम' सीरीज होगी 'रीलोडेड'

यशराज फिल्म्स की २००४ में शुरू धूम फ्रैंचाइज़ी २०१३ तक तीन पायदान चढ़ चुकी है।  हर धूम फिल्म ने पहली से ज़्यादा बिज़नेस किया।  धूम फिल्मों का फोकस नायक नहीं विलेन हुआ करता था।  २००४ की धूम में जॉन अब्राहम ने तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल चला कर डकैती डालने वाले नायक का किरदार किया था।  फिल्म में पुलिस की भूमिका अभिषेक बच्चन और उनके साथी उदय चोपड़ा कर रहे थे।  धूम २ और धूम ३ में यही दोनों पुलिस और उसके साथी की भूमिका करते रहे।  लेकिन, हर फिल्म के साथ विलेन हीरो बदल गया।  धूम २ में बुरा किरदार ह्रितिक रोशन कर रहे थे।  धूम ३ में आमिर खान चोर बने थे।  पहली दो फिल्मो के डायरेक्टर संजय गढवी थे।  धूम ३ का निर्देशन विक्टर आचार्य ने किया था।  धूम के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४२.४७ करोड़ का बिज़नेस किया।  धूम २ के बनाने में ३५ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने १०५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  धूम ३ ने रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था।   इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५४८ करोड़ का बिज़नेस किया।  अब धूम सीरीज की चौथी कड़ी बनाई जा रही है।  इस फिल्म का टाइटल धूम ४ नहीं होगा, बल्कि यह फिल्म धूम रीलोडेड कहलाएगी।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, ह्रितिक रोशन और आमिर खान के बाद सलमान खान बुरे नायक की भूमिका करेंगे।  पहली धूम फ्रैंचाइज़ी फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नहीं होंगे।  उनकी जगह लेने के लिए अभी सिर्फ एक अभिनेता का चुनाव हुआ है और वह हैं रणवीर सिंह।  बाजीराव मस्तानी के बाद रणवीर सिंह के सितारे बुलंदी पर है।  वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफ़िक्रे के नायक तो हैं ही, धूम रीलोडेड में पॉजिटिव भूमिका पा कर वह सातवें आसमान में होंगे।  फिलहाल, वह बेफ़िक्रे की शूटिंग के लिए पेरिस में व्यस्त हैं।  धूम रीलोडेड का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य यानि विक्टर ही करेंगे। धूम रीलोडेड की शूटिंग अगले साल की शुरू में की जाएगी।  इस बार फिल्म की लोकेशन पहली तीन फिल्मों से बिलकुल अलग होगी।  विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फिल्म में अभिषेक बच्चन तो नहीं होंगे, लेकिन युथ को टारगेट में रख कर  बनाई जा रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ख़ास भूमिका में नज़र आ सकते हैं।  

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...