बुधवार, 24 मई 2017

Luis Fonsi & Daddy Yankee feat Justin Bieber stay #1 on Billboard Hot 100 for a second week

Luis Fonsi & Daddy Yankee’s “Despacito” ft. Justin Bieber last week hit No. 1 on Billboard Hot 100 and is the first mostly Spanish-language to hit  No. 1 since "Macarena" in 1996, making Bieber the first artist ever to earn new No. 1s in back-to-back weeks.  Now the song continues to be at the top of the Billboard Hot 100 chart. 
According to Billboard, "Despacito" leads the Streaming Songs chart for a second week, with 59.4 million U.S. streams  in the week ending May 18, according to Nielsen Music. It also rules the Digital Song Sales chart for a third week, with 115,000 downloads sold in the week ending May 18; for a second consecutive week, the remix with Bieber, released April 17, accounts for 73 percent of the song's sales. 
"Despacito" which translates to "slowly" in English also stays atop the Hot Latin Songs chart for 16th week in a row. Already a phenomenon in its original format, “Despacito” also crossed the 1 billion mark on YouTube/VEVO, joining a select few videos to reach these heights. 
Rounding up the HOT 100 chart, Kendrick Lamar’s Humble continues to be on the chart with a #5 position, Stay by Zedd and Alessia Cara is at #9 position.

बांड्स ने बांड को कहा- अलिवदा !

लन्दन में १४ अक्टूबर १९२७ को जन्मे रॉजर मूर अंतिम यात्रा पर निकल गए हैं। उन्होंने १९७३ में बांड फिल्म लिव एंड लेट् डाई से जेम्स बांड का थ्री पीस सूट पहना था। वह पहले जेम्स बांड होते, अगर पहले से ही टीवी पर व्यस्त न रहे होते। इस पर सीन कांनेरी को पहला जेम्स बांड बनने का मौका मिला। सीन कांनेरी छः बांड फिल्मों डॉक्टर नो, फ्रॉम रसिया विथ लव, गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव ट्वाइस और डायमंड्स आर फॉरएवर में काम किया।  उनके बांड फिल्म छोड़ने के बाद, रॉजर मूर ने १९७३ से १९८५ तक कुल सात बांड फ़िल्में (लिव एंड लेट डाई, द मैन विथ द गोल्डन गन, द स्पाई हु लव मी, मूनरेकर, फॉर योर आईज ओनली, ऑक्टोपसी और अ व्यू टू किल) की। वह सबसे ज्यादा उम्र के मगर सबसे ज्यादा बांड फिल्म करने वाले एक्टर बने। उनके निधन पर जेम्स बांड का किरदार करने वाले तीन अभिनेताओं ने उन्हें हार्दिक भावांजलि दी है। बांड फिल्मों के पहले जेम्स बांड सीन कांनरी, जिनसे रॉजर मूर ने बांड का चार्ज लिया था, ने रॉजर मूर से अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा, “मैं रॉजर के जाने से बेहद दुखी हूँ। हॉलीवुड के लिहाज़ से हम लोगों की दोस्ती असामान्य लम्बी थी।  हम लोग जब भी मिलते लतीफे सुनते-सुनाते और खूब हंसते। मैं उन्हें मिस करूंगा।”  रॉजर मूर के बाद टिमोथी डाल्टन ने दो बांड फ़िल्में द लिविंग डे लाइट्स और लाइसेंस टू किल की। इसके बाद, १९९३ में पियर्स ब्रोसनन जेम्स बांड बने। उन्होंने चार बांड फ़िल्में की। पियर्स ब्रोसनन रॉजर मूर को अपने समय का महानतम बांड मानते हैं। वह कहते है, “उन्होंने (रॉजर मूर ने) दुनिया को सात बार बचाया। इसके बाद उन्होंने इससे भी ज्यादा महान काम किये। यूनिसेफ के सेव द चिल्ड्रेन कार्यक्रम से जुड़े। वह कभी अपने दर्शकों को भूले नहीं, हम उनको नहीं भूल पाएंगे। मुझे आपके पदचिन्हों पर चल कर गर्व है मिस्टर रॉजर। आपके परिवार, दोस्तों और बच्चों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”  डेनियल क्रेग २००६ (कैसिनो रोयाले) से जेम्स बांड किरदार कर रहे हैं तथा अब तक चार बांड फ़िल्में कर चुके हैं। उन्होंने रॉजर मूर के साथ अपनी फोटो लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, “उनसे अच्छा (बांड) कोई नहीं कर सका।” जेम्स बांड परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी रॉजर मूर को श्रद्धांजलि दी। फिल्म के निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रॉकली ने अपना बयान जारी कर कहा, “सर रॉजर मूर के जाने की खबर से हम सदमे में हैं। उन्होंने परदे पर जेम्स बांड को अपने हुनर, आकर्षण और हास्य से रिइन्वेंट किया। वास्तविक जीवन में उन्होंने यूनीसेफ के एम्बेसडर के तौर पर दुनिया के बच्चों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए काफी कुछ किया। वह सच्चे और प्यारे दोस्त थे। उनकी यादे, उनकी फिल्मों और उनके कार्यों से हमेशा जीवित रहेंगी। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।” 

टाइगर श्रॉफ बने बॉलीवुड के रेम्बो

भारत से ७ हजार किलोमीटर दूर कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि बॉलीवुड, हॉलीवुड की हिट रेम्बो सीरीज पर अधिकारिक फिल्म का निर्माण करेगा । फ्रांस का कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इस बात का गवाह बना कि बॉलीवुड के युवा सितारे टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टैलोन को बॉलीवुड का जवाब होंगे । हॉलीवुड की मशहूर रेम्बो सीरीज की पहली फिल्म रेम्बो के ऑफिसियल बॉलीवुड रीमेक में टाइगर श्रॉफ रेम्बो का किरदार करेंगे। फिल्म का जो पहला पोस्टर जारी किया गया है, उससे साफ़ लगता है कि बॉलीवुड की रेम्बो फिल्म का टाइटल भी रेम्बो ही होगा । इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।  सिद्धार्थ आनंद ने २०१४ में रिलीज़ हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की  एक्शन फिल्म बैंग बैंग का निर्देशन किया था।  बताते चलें कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग टॉम क्रूज और कैमेरॉन डियाज़ अभिनीत फिल्म नाइट एंड डे का ऑफिसियल रीमेक थी ।
हॉलीवुड को मालामाल किया रेम्बो ने 
हॉलीवुड फिल्मों के हिन्दुस्तानी दर्शक जानते हैं कि सिल्वेस्टर स्टैलॉन को हॉलीवुड का एक्शन स्टार बनाने वाली फिल्म रेम्बो १९८२ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने सिल्वेस्टर स्टैलॉन को एक्शन स्टार तो बनाया हीइसके निर्माताओं को भी मालामाल कर दिया।  फिल्म के निर्माण में केवल १५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन धुंआधार एक्शन और खून खराबे वाली फिल्म रेम्बो ने बॉक्स ऑफिस पर १२५ मिलियन डॉलर बटोर लिए ।  इतनी बड़ी सफलता के बादस्वाभाविक था कि रेम्बो के सीक्वल बनाये जाते।  इस फिल्म के तीन सीक्वल और बनाये गए।  सिल्वेस्टर स्टेलॉन इन सभी फिल्मों में थे।  उन्होंने इन रेम्बो फिल्मों को लिखा भी। चौथी रेम्बो फिल्म का निर्देशन भी किया। रेम्बो एक अमेरिकन सिपाही की शक्ति और जांबाज़ी का प्रतीक था । वह हैंड टू हैंड कॉम्बैट भी कर सकता था और गुरिल्ला युद्ध में भी दक्ष था। सिल्वेस्टर स्टैलॉन के मज़बूत और संतुलित शरीर ने रेम्बो को सजीव कर दिया।  
भारतीय रेम्बो नहीं बन सका !
ज़ाहिर है कि रेम्बो को पसंद करने वाले चाहेंगे कि भारत में रेम्बो का हिंदी रीमेक बनाया जाये या कोई प्रेरित किरदार के साथ फिल्म बनाई जाये।  परन्तु दिलचस्प तथ्य यह था कि बॉलीवुड ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया। अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र से रेम्बो स्टाइल में खून खराबा ज़रूर करवाया।  लेकिन धर्मेंद्र को इंडियन रेम्बो बनाने की कोई कोशिश नहीं की। पिछले साल यह खबर थी कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में रेम्बो का किरदार हृथिक रोशन करेंगे । हृथिक रोशन अपने शारीरिक गठन से रेम्बो का हिंदुस्तानी संस्करण बनने की पूरी योग्यता रखते थे।  लेकिनशायद बात नहीं बन सकी। इस रोल के लिए जॉन अब्राहमविद्युत् जम्वाल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नामों पर भी विचार किया गया था।  विद्युत् जामवाल ने कमांडो (२०१३) में एक कमांडो के किरदार में खुद के गठीले शरीर, हैरतंगेज़ एक्शन दृश्यों से दर्शकों को प्रभावित किया था । २०१७ में इस फिल्म का सीक्वल कमांडो २ भी रिलीज़ हुआ । विद्युत् जामवाल को भी उनके शारीरिक गठन और एक्शन में महारत के कारण रेम्बो के काबिल समझा गया । कुछ ऎसी ही खासियतों के कारण फ़ोर्स सीरीज के नायक जॉन अब्राहम भी इंडियन रेम्बो के काबिल समझे जा रहे थे । ब्रदर्स में एक बॉक्सर का किरदार करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर भी विचार किया गया । लेकिन, आखिरी फैसला टाइगर श्रॉफ पर हुआ ।
इंडियन रेम्बो टाइगर श्रॉफ 
टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तीन साल पहले फिल्म हीरोपंथी से की थी । यह रोमांस की कहानी के साथ ज़बरदस्त एक्शन वाली फिल्म थी । टाइगर श्रॉफ हरफनमौला साबित होते थे । क्योंकि वह जितना अच्छा एक्शन कर लेते थे, वह उतने ही अच्छे डांसर भी साबित होते थे । वह मार्शल आर्ट्स जानते हैं। उनकी अगली दो फिल्मों बागी और अ फ्लाइंग जट से इसकी पुष्टि होती थी । टाइगर श्रॉफ अपने शारीरिक गठन से काफी रफ़टफ लगते हैं । अपनी हर फिल्म में कमीज़ उतार कर उन्होंने इसका प्रदर्शन भी किया है । उनकी इसी खासियत ने उन्हें विद्युत् जामवाल, जॉन अब्राहम और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऊपर कर दिया । दिलचस्प तथ्य यह है कि सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने जब रेम्बो का किरदार किया, उस समय वह ३६ साल के थे, जबकि टाइगर श्रॉफ २७ साल के हैं ।
रेम्बो पर ऐतराज़ था  
चूंकि, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म रेम्बो हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है, इसलिए वह अपनी फिल्म के टाइटल में रेम्बो का उपयोग कर सकते हैं । अन्यथा, बॉलीवुड को अपनी फिल्मों के टाइटल में रेम्बो शब्द का उपयोग करने की मनाही थी । इसीलिए, निर्देशक प्रभुदेवा को शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी एक्शन फिल्म का टाइटल रेम्बो राजकुमार से बदल कर थोडा मिलता जुलता आर...राजकुमार रखना पडा था । हालाँकि, खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन एक हिंदी फिल्म कमबख्त इश्क (२००९) में अक्षय कुमार के साथ कैमिया कर चुके हैं । इतना ही नहीं, उन्हें भारतीय रेम्बो में दिलचस्पी भी थी । रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के हीरो सिंघम को सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने इंडियन रेम्बो बताया था। यहाँ उल्लेखनीय है कि रेम्बो के दूसरे पार्ट ‘रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २’ को १९८५ में इस बिना पर रिलीज़ होने से रोक दिया गया था कि फिल्म में ज़बरदस्त खून-खराबा था, फिल्म का नायक सोवियत रूस का दुश्मन था और इस फिल्म के कारण भारत और रूस के संबंधों में तनाव पैदा हो सकता था । बाद में यह फिल्म कुछ कट के साथ रिलीज़ हुई ।
तीन हिस्सों में रेम्बो
सिद्धार्थ आनंद भारतीय रेम्बो तीन फिल्मों में पेश कर सकते हैं। हालाँकिसिद्धार्थ आनंद की फिल्म रेम्बो, हॉलीवुड फिल्म रेम्बो का ऑफिसियल रीमेक है। इसके बावजूद तीनों फिल्मों की कहानी में बहुत फर्क होगा। बॉलीवुड का रेम्बो अमेरिकी रेम्बो की तरह वियतनाम रूस अफगानिस्तानआदि में घुस कर दुश्मनों का सफाया नहीं कर सकता।  इसलिएबॉलीवुड रेम्बो की कहानियां आतंरिक उथलपुथल पर केंद्रित होंगी । कहानी के अनुसार भारतीय रेम्बो इंडियन आर्मी की श्रेष्ठ गुप्त इकाई का आखिरी जीवित सदस्य है । जब वह देश वापस आता है तो पाता है कि देश में आतंरिक दुश्मन सक्रिय हैं, जो हिंसक गतिविधियाँ चला रहे है । उसे इनका सफाया करना है । इससे साफ है कि इंडियन रेम्बो देश में ही सक्रिय होगा । अलबत्ताकिसी फिल्म में वह पाकिस्तान,  अफगानिस्तान या चीन में घुस कर दुश्मन आतंकियों का सफाया कर सकता है।  
कांन्स में ऐलान के साथ ही टाइगर श्रॉफ पूरी दुनिया में सिल्वेस्टर स्टैलॉन को भारतीय जवाब के तौर पर मशहूर हो गए है । दुनिया के तमाम अख़बारों में उन पर तथा उनकी फिल्म को लेकर खबरें सुर्ख हो रही है । खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने ट्वीट कर बॉलीवुड फिल्म पर कमेंट किया है। टाइगर श्रॉफ को इतनी छोटी उम्र और छोटे करियर में जैसी शोहरत मिली है, उस शोहरत के लिए बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे तरसते हैं । फिलहाल तो तमाम दर्शकों की निगाहें फरवरी २०१८ पर लगी होंगी, जब इंडियन रेम्बो की शूटिंग शुरू होगी।  इसका क्लाइमेक्स २०१८ के आखिरी में नज़र आएगा, जब फिल्म रिलीज़ होगी। 

Priyanka Chopra's mother Madhu Chopra to host Baywatch screening

Priyanka Chopra’s much awaited Hollywood debut, Baywatch, is a celebrated matter of national pride and hot topic of discussion for her fans all over the world. 
The international superstar intends to arrange an exclusive screening of the movie for her friends in Bollywood. Sanjay Leela Bhansali, Parineeti Chopra and Ranveer Singh are a few names on the guest list.
Unfortunately, she has a chock-a-block schedule, packed with a few overseas commitments, Baywatch promotions and preparation for Quantico, Season 3, making it impossible for her to host the screening herself. Her mother, Madhu Chopra, will be hosting the screening for her friends in the industry, in her absence.
A close source reveals, “Priyanka is neck-deep in promotions of Baywatch in the US. She is also prepping for Quantico 3. It is not feasible for her to fly down to India, just for a day. Since Priyanka won't be in Mumbai during that period, her mother will organize and host a special screening of her film for her industry friends."
The source adds, “Her mother is now at the Cannes Film Festival, where the first look of their maiden Sikkimese film, Pahuna, was unveiled. Once she is back, she will start making arrangements for the premiere."

KING KHAN PROVES HE’S THE KING OF HUMOUR TOO

It’s now quite obvious that the Bank Chors will not stop at any length to get people to laugh at them. They may be incompetent at real choris, but on digital, they are happy (and desperate) to steal anything and everything that will get them some much-needed attention. 
With its newest mad promotional idea, Bank Chor came up with multiple ‘chori ke posters’, which they stole from popular Bollywood movies. From Aamir Khan’s Dangal to Salman Khan’s Tubelight, the crazy Bank Chors stole them all. But when they tweeted a hilarious take on Shah Rukh Khan’s Ra.One, not only did the King Khan take notice, but he also sportingly joined in the fun, proving that he is the King of Humour too! 
SRK’s tweet: https://twitter.com/iamsrk/status/867026766602264576 
The Bank Chors said in the poster (quite honestly, in fact) that since they couldn’t shop for G.One’s suit, they photoshopped it. SRK, who is known for his self-deprecatory charm, responded to Riteish Deshmukh saying even he couldn’t afford it for the sequel, and he wants the Bank Chors to steal it! 
This interaction has only showed what the film industry knows too well – there is no one more charming, funny, or willing to take a joke on himself, than the King Khan himself! And by tweeting this, he gave legitimacy to the funny ideas of the Bank Chors, and ended up stealing their hearts. 
Bank Chor is probably the first Bollywood film to take digs at its itself (because it wanted to be the first at something at least!). After the roaring success of the Imaandaar trailer that honestly said everything that any studio would be scared of saying, the Chori ke posters have now gone massively viral too, saving on a lot of digital promotion cost that the film would have had to spend otherwise! 

Says Ashish Patil, “When you laugh at yourself, people laugh with you. And when SRK, the King Khan himself, laughs with you, it only shows how big his heart is… and how lucky we are that he’s made us famous!”

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...