मंगलवार, 18 जुलाई 2017

अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्मों के साथ ख़त्म मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा

अमिताभ बच्चन के कथित सुपरस्टारडम के पीछे दो फिल्म निर्माता निर्देशकों की फिल्मों का ख़ास योगदान है। यह दो  निर्माता हैं प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई।  प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर ने लगातार  फ्लॉप फिल्म दे रहे अमिताभ बच्चन के पैर फिल्म इंडस्ट्री में जमा दिए।  उनका एंग्री यंग मैन बॉलीवुड फिल्मों की कहानियों के इमोशनल नायकों पर भारी पड़ने लगा।  ज़ंजीर के चार साल बाद, मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को लेकर अपनी पहली फिल्म अमर अकबर अन्थोनी बनाई।  इसके बाद इन दोनों फिल्मकारों ने अमिताभ बच्चन के साथ परवरिश, सुहाग, नसीब, देश प्रेमी, कुली, मर्द, हेरा फेरी, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, नमक हलाल और शराबी जैसी सुपर हिट फ़िल्में बनाई।  इन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को सुपर स्टार, मेगा स्टार, वन मैन इंडस्ट्री जैसे न जाने कितने खिताब दिलवाए।  लेकिन, इन दोनों ही फिल्मकारों का करियर अमिताभ बच्चन के साथ फ्लॉप फिल्मे देने के साथ ही ख़त्म हो गया।  पहले मिडास टच रखने वाले मनमोहन देसाई गए।  उनकी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा जमुना सरस्वती २९ दिसंबर १९८८ को रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मिथुन चक्रवर्ती, मीनाक्षी शेषाद्रि, जयाप्रदा, अमरीश पूरी और निरूपा राय भी साथ दे रहे थे।   उस समय मिथुन चक्रवर्ती अपने डांस के कारण
भारतीय माइकल जैक्सन बने हुए थे।  उम्मीद की जाती थी कि यह स्टार कास्ट एक सफल फिल्म देगी।  फिर तीन साल पहले ही तो मनमोहन देसाई ने कुली जैसी हिट फिल्म दी थी।  लेकिन, हुआ बिलकुल उल्टा।  यह फिल्म पूरे हिंदुस्तान में २७० थिएटरों में रिलीज़ हुई।  लेकिन, दो हफ़्तों में ही बॉक्स ऑफिस ने फिल्म के धराशाई होने का ऐलान कर दिया।  गंगा जमुना सरस्वती ने जहाँ पहले हफ्ते में १२.७६ लाख के कलेक्शन के साथ ९५ प्रतिशत की दर्शक संख्या बटोरी।  वहीँ दूसरे हफ्ते में यह फिल्म २८ प्रतिशत की दर्शक संख्या में आ गई।  उस समय किसी फिल्म के लिए आठ हफ़्तों तक ७५ प्रतिशत बिज़नेस करना ज़रूरी होता था, ताकि हिट का टैग मिल सके। १९८९ अमिताभ बच्चन, प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई के करियर के लिए खतरनाक साबित हुआ।  इस साल मनमोहन देसाई के बैनर की फिल्म तूफ़ान और प्रकाश मेहरा की फिल्म जादूगर रिलीज़ हुई।  कहा जाता है कि जादूगर और तूफ़ान एक ही दिन रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, वास्तविकता यह नहीं है। तूफ़ान ३ जुलाई १९८९ को रिलीज़ हुई, जबकि जादूगर २५ अगस्त १९८९ को रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर दोनों का हश्र एक सा हुआ।  यह दोनों फ़िल्में काफी बड़ी और दर्शकों की नब्ज़ पहचानने वाले फिल्मकारों की फ़िल्में थी। हालाँकि,  तूफ़ान के डायरेक्टर मनमोहन देसाई नहीं थे।  इस फिल्म का डायरेक्शन  मनमोहन देसाई के बेटे  केतन देसाई  कर रहे थे, जिनका  फिल्म अल्लाह रक्खा से फ्लॉप डेब्यू हुआ था।  उम्मीद की जा रही थी कि तूफ़ान  केतन का करियर संवार देगी।  लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी।  इसके बाद जादूगर रिलीज़ हुई।  जादूगर उस प्रकाश मेहरा की फिल्म थी, जिसने अमिताभ बच्चन के साथ शराबी जैसी हिट फिल्म बनाई थी।  लेकिन, प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी का जादू नहीं चला।  जादूगर भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल ही।   गंगा जमुना सरस्वती और तूफ़ान के बाद जादूगर अमिताभ बच्चन की तीसरी बड़ी असफलता थी।  इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन का करियर ख़त्म मान लिया गया था। मैं आज़ाद हूँ की असफलता ने इसकी पुष्टि जैसी कर दी थी। अब यह बात दीगर है कि  आज का अर्जुन और हम ने अमिताभ बच्चन के करियर को नई दिशाएं दे दी।  लेकिन, उन्हें सुपर स्टार बनाने वाले प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई का फिल्म करियर बिलकुल ख़त्म हो गया।  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखेंगें फोबिया के सिक्वल में

परंपरागत मानदंडों को हटाते हुए, अपनी कला और बहुमुखी प्रतिभा से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को इस तरह पेश किया है, कि फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्ममेकर आज उनकी डेट्स का इंतजार करतें रहतें हैं। हाल ही में उनके फिल्म मॉम के परफॉर्मन्स को समीक्षकों और प्रशंसकों से काफी सरहना मिली। जिसके बाद अब इस प्रतिभावान अभिनेता के पास स्क्रिप्ट्स की ढेर बढ रही हैं। मुन्ना माइकल में बेहतरीन परफॉर्मन्स देने के बाद अब निर्माता विकी राजानी ने अपनी अगली फिल्म फोबिया के सिक्वल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी होने की पुष्टी की हैं। सायकोलॉजिकल थ्रिलर फोबिया के सिक्वल में नवाजुद्दीन मुख्य किरदार में नजर आयेंगें। इस फिल्म में उंची उडानों का डर लगनेवाले एक किरदार के रूप में नवाज दिखेगें। पवन क्रिपलानी व्दारा निदेशित इस फिल्म के निर्माण के बारे में फिल्ममेकर्स ने पहली फिल्म रिलीज होने से कई पहले से ही सोचा था। विकी कहतें हैं, “नवाज ने मुन्ना माईकल पर काम खत्म करने के तुरंत बाद हम उनके घर मिले थें। और इस कहानी को फाइनल किया था। उन्होंने स्क्रिप्ट पढतें ही फिल्म करने को हामी भरी थी। फोबिया को हमेशा ही सशक्त कहानियाँ रहेंगीं। साथ ही, दमदार परफॉर्मन्सेस में ही अभिनेता नजर आयेंगें। नवाज इस किरदार में फिट बैठतें हैं। इसिलिए उन्हें चुना गया हैं।“ विकी यह भी कहतें हैं, की, यह पूरी फिल्म एक विमान में घटती हैं। जिसकी शुरूआत नवाजुद्दीन के इस विमान में बैंठकर उडान भरने से शुरू होती हैं। विकी बतातें हैं, “ जैसे ही एक्टर्स की डेट्स मिलेंगीं। हम इस फिल्म के सेट पर काम करना शुरू करेंगें। और साथ ही, फिल्म की तैयारीयाँ भी शुरू हो जायेंगीं।“ नवाजुद्दिन अपनी अगली फिल्म चंदामामा दूर केमें एक अंतरिक्ष यात्री के किरदार में नजर आनेवाले हैं। जैसें ही इस फिल्म का काम खत्म होगा, नवाज फोबिया के इस सिक्वल पर काम करना शुरू करेंगें।

Trailer Unveiled: Shraddha Kapoor And Siddhanth Kapoor Are Impressive In ‘Haseena Parkar’

Shraddha Kapoor will team up with her brother Siddhanth Kapoor for the very first time in upcoming gangland drama ‘Haseena Parkar’, which revolves around dreaded don Dawood Ibrahim and his sister Haseena and the trailer of the film was released today.
Set in the mean alleys of South Mumbai, ‘Haseena Parkar’ revolves around the life of Haseena, a sister, wife and a mother, whose life is turned upside down when her husband is assassinated by members of the Arun Gawli gang and her brother is accused of masterminding the 1993 Mumbai bomb blasts. How these two incidents change her life, is what the film is all about. Shraddha
is quite impressive while playing the younger and vulnerable Haseena as well as
the older Mafioso matriarch whereas Siddhanth is too good as Dawood Ibrahim
with his sharp suits, slicked back hair and an aggressive demeanor.
Directed by Apoorva Lakhia, Haseena Parkar stars Shraddha Kapoor, Siddhanth Kapoor and Ankur Bhatia. Produced by Nahid Khan with Swiss Entertainment and co-produced by Sameer Antulay and Babu Tyagi, the film is set to release on 18th August 2017.
Trailer Link:

Dia Mirza felicitated with Valerian of Environmental Issues Award

Dia Mirza was recently awarded with the Valerian of Environmental Issues Award by the makers of the film ‘Valerian and The City of a Thousand Planets’. It is a known fact that Dia supports various institutions that spread awareness and take necessary action to help resolve persistent environmental issues. The actress is associated with Narmada Bachao Andolan and Swachh Saathi, Dia is also the brand ambassador for Wildlife Trust of India. 

The actress who will next be seen in Sanjay Dutt’s biopic has been actively involved in a plethora of social causes and has been spotted attending many such events and is doing her bit to save the environment. “I think as citizens of this planet, it is incumbent upon us to become more socially and environmentally aware and I’m just grateful that I have been acknowledged for doing my bit. I hope to continue to do more”, said the beautiful actress.

Saiyami Kher living her tennis dream



with Rohan Bopanna

with Roger Federer

with Stepfan Edburg 

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...