सोमवार, 28 नवंबर 2016

संजय लीला भन्साली ने अपनी फिल्म के घुमर गाने के लिए बनवायी, चित्तोडगढ किले के अंदर के शाही प्रतिकृति

रणवीर सिंह, दीपिका पदुकोण और शाहिद कपूर स्टारर वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती २०१७ की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं। संजय लीला भन्साली अपनी फिल्में लार्जर दैन लाइफ बनाने के लिए जाने जातें हैं। किसी खुबसुरत चित्र की तरह वह अपने फिल्मों को सजाते हैं। संजय लीला भन्साली अपने इस फिल्म के लिए भी कोई भी कसर नही छोड रहें हैं। चाहे फिर वह सेट हो ह्या कला निर्देशन हर चीज बेहतरीन हो इसका वह खयाल रख रहें हैँ। हाल ही में उन्होंने चित्तोडगढ किले के अंदर की प्रतिकृति अपने घुमर गाने के लिए बनवायी। शाही खानदान में आनेवाली हर बहू को यह घुमर शाही नृत्य करना होता हैं। इस गाने के लिए सेट को बनाने में लगभग ४० दिन लगें। करीबन १०० लोगों ने मिलकर यह सेट बनाया। यह प्रतिकृति हूबहू किले के अंदर के भागों जैसी ही हैं। वही रंग, और रचना का उपयोग यह सेट बनाते वक्त हुआ हैं। राजस्थानी चित्रों के इस्तमाल से इस सेट की दिवारें सजी हुई हैं। और ४०० दियों का इस्तमाल कर के इस सेट को रोशन किया गया हैं। लाइटिंग टीम ने लगभग दो दिन लेकर यह पुरा सेट रोशन किया था। इसके अलावा नर्तकों को ( आग पर डान्स करनेवाले) किशनगढ से बुलाया गया था। तेराहताली संगीतकारों को जयपुर से बुलाकर विशुध्द लोक संगीत बनाया गया। दीपिका पदुकोण ने लगभग देढ महिने में यह शाही नृत्य सिखा।  सूत्रों के अनुसार, यह बात तो सब लोग जानते हैं, की, संजय लीला भन्साली अपनी फिल्म से जुडी हर एक छोटी चीज का बडे ही बारीकी से ध्यान रखते हैं। फिल्म में पिक्चराइज होनेवाला, घुमर पहला गाना होगा। इसिलिए इस गाने के साउंड, दृश्यों और सेट तक हर एक चीज का संजय लीला भन्साली खुद ध्यान रख रहें हैं। यह यकिनन एक शाही अनुभव होगा। और इसका लुक भी बेहतरीन उभरकर आया दिखेगा।“ संजय लीला भन्साली की निर्देशन में बन रहीं, वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स और भन्साली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती १७ नवंबर २०१७ को प्रदर्शित होनेवाली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...