अभिनय वो हो जो दिल में उतर जाए , कुछ ऐसा ही हुआ भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह के साथ उनकी एक फिल्म की डबिंग के दौरान जब दृश्य देख खुद उनकी ही आँखे नम हो गयी . यही नहीं फिल्म के निर्देशक और डबिंग करा रहे साउंड इंजीनियर के मूह से भी वाह निकाल पड़ा .
हाल ही में लम्बे अरसे बाद शूटिंग कर मुंबई पहुचे पवन सिंह निर्देशक देव पाण्डेय की फिल्म लावारिस की डबिंग के लिए ऑडियो लैब पहुचे . दो दृश्य के डबिंग के बाद ही एक दृश्य ऐसा भी आया जब उन्हें अपने मालिक की भूमिका निभा रहे गजेन्द्र चौहान को मरते हुए देखना था . वह दृश्य इतना मर्मस्पर्शी था और उसके संवाद में इतनी करुणा थी की डबिंग के दौरान ही पवन सिंह खुद पर काबू रख नहीं पाए और कुछ देर के लिए डबिंग रोक दी गयी . वहाँ मौजूद निर्देशक देव पाण्डेय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उस दृश्य को फिल्माए जाने की बात छेड़ दी. देव पाण्डेय के अनुसार हैदराबाद में यह पूरा दृश्य वन टेक में हुआ था , पवन सिंह इस दृश्य में उस दौरान भी वास्तविक लग रहे थे . पवन सिंह की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा की गजब की अभिनय क्षमता है पवन सिंह में तभी तो भोजपुरी संगीत और अभिनय दोनों ही दुनिया में उनका डंका बज रहा है. पवन सिंह के अनुसार जब तक दृश्य में ना समाये तब तक अभिनय में सौ फीसदी देना मुश्किल होता है. रही बात आँखे नाम होने की तो हर कलाकार भावुक होता है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए थे उस दृश्य में. बहरहाल , पवन सिंह के जोरदार अभिनय से सजी लावारिस जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.
हाल ही में लम्बे अरसे बाद शूटिंग कर मुंबई पहुचे पवन सिंह निर्देशक देव पाण्डेय की फिल्म लावारिस की डबिंग के लिए ऑडियो लैब पहुचे . दो दृश्य के डबिंग के बाद ही एक दृश्य ऐसा भी आया जब उन्हें अपने मालिक की भूमिका निभा रहे गजेन्द्र चौहान को मरते हुए देखना था . वह दृश्य इतना मर्मस्पर्शी था और उसके संवाद में इतनी करुणा थी की डबिंग के दौरान ही पवन सिंह खुद पर काबू रख नहीं पाए और कुछ देर के लिए डबिंग रोक दी गयी . वहाँ मौजूद निर्देशक देव पाण्डेय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उस दृश्य को फिल्माए जाने की बात छेड़ दी. देव पाण्डेय के अनुसार हैदराबाद में यह पूरा दृश्य वन टेक में हुआ था , पवन सिंह इस दृश्य में उस दौरान भी वास्तविक लग रहे थे . पवन सिंह की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा की गजब की अभिनय क्षमता है पवन सिंह में तभी तो भोजपुरी संगीत और अभिनय दोनों ही दुनिया में उनका डंका बज रहा है. पवन सिंह के अनुसार जब तक दृश्य में ना समाये तब तक अभिनय में सौ फीसदी देना मुश्किल होता है. रही बात आँखे नाम होने की तो हर कलाकार भावुक होता है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए थे उस दृश्य में. बहरहाल , पवन सिंह के जोरदार अभिनय से सजी लावारिस जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें