मंगलवार, 12 जून 2012

Kailash Kher Celebrates Rangeele success

कैलाश खेर ने अपने एलबम “रंगीले” की  सफलता कीखुशी मे दिल्ली के केफे आउट ऑफ बॉक्स मे एक पार्टी का आयोजन अपने दिल्लीवाले संगीतप्रेमियों के लिए किया. इस पार्टी मे आये मेहमान कैलाश खेर के गानों और धुनों परखूब झूमे.
इसमौके पर कैलाश खेर ने कहा की “मैं पिछले डेढ़ महीने सेवर्ल्ड टूर पर था अभी-अभी दिल्ली वापस आया हूँ. दिल्ली मेरा अपना शहर है औरदिल्लीवालों के सामने गाना मुझे बहुत पसंद है.”
इसरात के जश्न मे और रंग भरने के लिए कैलाश खेर ने अपने एलबम रंगीले का रंगीले औरअल्बेलिया गाया. श्रोताओं के मांग पर कैलाश खेर ने अपने पुराने हिट तेरी दीवानी औरबम लहरी भी सुनाया. इस मौके पर आउट ऑफ बॉक्स के उमंग तिवारी, प्रियांक सुखीजा.पूजा तिवारी और प्रियंका कपूर मौजूद थे.  
कैलाशखेर का यह एलबम रंगीले कैलासा रिकार्ड पर जनवरी मे रिलीज हुई थी, रिलीज होने केकुछ ही दिनो मे इस एल्बम ने सफलता के सभी रिकार्ड तोड़ दिए और अपने श्रोताओं केदिलों मे खास जगह बना ली. इस एलबम के गाने आज भी चार्ट मे सब से ऊपर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...