मंगलवार, 12 जून 2012

Second Marriage dot com


भारत में शादीयों का बहुत ही महत्त्व है यहाँ शादी बहुत ही बड़ाउत्सव है पर दूसरी शादी को बहुत ही बुरी नजर से  देखा जाता है! लेकिन बदलते समय और हालात के साथलोगों के सोच में भी बदलाव आ रहा है, उनकी सोच और विचार विकसित हो रही है, एक ऐसीही अवधारणा दूसरी शादी पर आधारित है फिल्म " सेकेंड मैरेज डाट कॉम".
फिल्म के निर्माता विनोद मेहता का कहना है कि “युवा निर्देशक गौरव ने जब मुझेफिल्म की कहानी सुनाई तो मैं अपने आप को हाँ कहने से रोक नहीं पाया क्योंकि फिल्मका कंसेप्ट बिलकुल ही अलग था. इस फिल्म में यह समझाने को कोशिश की गई है कि दूसरीशादी कोई मुसीबत नहीं है बल्कि बहुत सारी मुसीबतों का हल है जो कि अकेलेपन की वजहसे होती है. इस फिल्म में कोई बड़ी स्टार कास्ट नहीं है लेकिन मुझे विश्वास है कि फिल्मकी कहानी और कंसेप्ट के सामने सितारों की कमी नहीं खलेगी.
फिल्म की कहानी शुरूहोती है दिल्ली के एक युवा आई टी प्रोफेसनल अक्षय से जो अपने विधुर पिता सुनीलनारंग के अकेलेपन को खत्म करने के इरादे से उनके लिए एक जीवनसाथी की तलाश मे निकलजाता है.
फिल्म की कहानी आगेबढती है जब उसे एक वेबसाइट “सेकेंड मैरेज डाट कॉम” से एक तलाकशुदा महिला शोमा मिलती है जो की एक लड़की की माँहै.
अक्षय, सुनील काबेटा और पूनम शोमा की बेटी दोनों अपने माता-पिता को नजदीक लाने के लिए कोशिश करतेहै और एक दूसरे के साथ एक नये बंधन मे बंधन मे बांध जाते है. जब उन को लगता है की सबकुछ ठीक होने वाला है तब ही अचानक कहानी मे मोड आता है. पूनम और अक्षय को महसूसहोता है की वो एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए है और एक दूसरे से प्यार करने लगे है..।

इस फिल्म की कहानी समाज को एक चुनौती देती है इस लिए बहुत ही रिसर्च और सत्यतथ्यों को ध्यान मे रख कर बनायीं गई है. इस मे ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस, और सभीभावनाओं को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है.
फिल्म के निर्देशक गौरव पंजवानी जिनकी ये पहली फीचर फिल्म है कहते है कि“ हमारा भारत हमेशा विचारों मेप्रगतिशील रहा है पर हमारे समाज मे दूसरी शादी को कभी भी अच्छा नहीं माना गया. हालाँकिअभी पिछले कुछ सालों मे इस सोच मे बदलाव आया है अब, खास कर महानगरों मे लोग दूसरीशादी के बारे मे सोच रहे है. सच क्या है जानने के लिए मैं कई मध्य उम्र के विधवाओंऔर तलाकशुदा लोगों से मिला और उन के समस्यों के बारे मे जाना. उन से मिल कर मुझे लगा कीमुझे इस विषय पर जरुर फिल्म बनानी चाहिए.” 
इस फिल्म के निर्माता है विन मेहताफिल्म्स और निर्देशन किया है नवोदित निर्देशक गौरव पंजवानी ने. मोहितचौहान, विशाल नायक, सायानी गुप्ता, चारु रोहतगी, मंजीत टायगर और निकिता मोरे आदिने इस फिल्म मे अभिनय किया है. संगीतकार है मनन मुंजाल और आदित्य अग्रवाल गायक हैरेखा भारद्वाज, राहुल भट्ट, आदित्य अग्रवाल, अश्मित कौशिक व मनमीत सिंह.  
फिल्म जल्दी ही सिनेमा घरों मे प्रदर्शितहोगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...