गुरुवार, 21 जून 2012

Imran Khan Goes Desi


अभी तक इमरान एक लवर बॉय का ही किरदार निभाते आये हैं. जाने तू या जाने न, आई हेट लव स्टोरीज़ और एक मैं और एक तू जैसी फिल्में कर के उनकी इमेज एक चॉकलेट बॉय की बन गयी है. और उन्हें इस तरह के किरदार में पसंद भी काफी किया गया. लेकिन अब इमरान एक नए अवतार में दिखेंगे.
पहली  बार अभी तक के अपने करियर में इमरान खान देसी किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे. और वो भी सिर्फ एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में. पहली है विशाल भरद्वाज की Matru Ki Bijlee Ka Mandola और दूसरी है मिलन लुथरिया की Once Upon A Time In Mumbai Again. ये दो फिल्में इमरान को एक नया और काफी अलग अनुभव दे रहे हैं. जहाँ Matru Ki Bijlee Ka Mandola में वो एक हरियाणवी का रोल कर रहे हैं वहीँ Once Upon A Time In Mumbai Again में वो एक मुम्बईया टपोरी के किरदार में दिखेंगे.
फिल्मों में वो हमेशा एक शहरी लड़के का किरदार निभाते आये हैं जो कि पढ़ा लिखा होता है और अच्छे माहौल में जिसकी परवरिश हुई होती है. असल ज़िन्दगी में भी इमरान का कुछ ऐसे ही पले बढे हैं. इसलिए उनके लिए ऐसे किरदार से जुड़ना काफी आसान भी था. पहली दफा वो ज़मीन से जुड़े हुए किरदार करेंगे, भारत का असली चहरा पहली बार वो चखने जा रहे हैं.
इमरान की जो लवर बॉय की इमेज थी, उससे एकदम हटकर कुछ करने जा रहे हैं वो. ज़ाहिर सी बात है ये उनके लिए थोडा मुश्किल तो है लेकिन वो अपने किरदार के लिए बहुत अत्सुक हैं और पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं.  ये अनुभव सिर्फ इमरान के लिए ही नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद नया होगा. पहली बार वो भी अपने पसंदीदा कलाकार को एक नए रंग-रूप में देखेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...