आगामी ३ अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मका नाम है ‘टोटल रीकॉल’. होलीवुड की इस फिल्म में अभिनेता कॉलिन फेरल, केटबेक्किंसले और अमेरिकी सुपर स्टार जेसिका बील मुख्य भूमिकाओं में हैं. सोनीपिक्चर्स की इस फिल्म के निर्देशक हैं लेन वाइसमेन. अभिनेता कॉलिन फेरल को फिल्मके एक सीन में केट को चुम्बन करना था लेकिन एक निर्देशक की पत्नी को चूमने मेंकॉलिन को कुछ अजीब लग रहा था क्योंकि केट के पति लेन ही इस फिल्म ‘टोटल रीकॉल’ कोनिर्देशित कर रहे थे. पूछने पर मुस्कुराते हुए कॉलिन कहते हैं,” पति के सामनेपत्नी को चुम्बन देना मुश्किल तो था ही, क्योंकि उसका पति लेन ही निर्देशित कर रहाथा फिल्म को. लेकिन जैसे तैसे हिम्मत करके कर दिया सब.” लेखक फिलिप के डिक की लघु कहानी “ वी कैनरिमेम्बर इट फॉर यू होलसेल’’ पर आधारित है यह फिल्म ‘टोटल रिकॉल’.
सन१९९० में भी ‘टोटल रिकॉल’ नाम से फिल्म आयी थी जिसमें अर्नोल्ड शेवार्जेंगर, शेरन स्टोन व राशेल टीकोटिन मुख्य भूमिकाओं मेंथे और फिल्म को निर्देशितकिया था पौल वेर्होएवेन ने.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें