सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘टोटल रिकॉल’ ३अगस्त को पूरे विश्व में एक साथ रिलीज होने वाली है यह फिल्म लेखक फिलिप के डिक कीलघु कहानी “वी कैन रिमेम्बर इट फॉर यू होलसेल’’ पर आधारित है. इस फिल्म में मुख्यभूमिकाओं में हैं कॉलिन फेरल, केट बिक्किंसले और अमेरिकी सुपर स्टार जेसिका बियलऔर निर्देशक हैं लेन वाइसमेन.
फिल्म ‘टोटल रिकॉल’ एक्शन से भरपूर फिल्महै इस फिल्म में तीनो कलाकारों ने जबरदस्त एक्शन किया है चाहे वो हीरो हो याहीरोइन हो. अभिनेत्री जेसिका ने तो इतना एक्शन किया है कि पूछो ही मत. उनके बारेमें तो फिल्म के हीरो कॉलिन भी कहते हैं कि, “ जब मैं एक दिन फिल्म के सेट पर गयातो मैंने पंच बैग पर जोर -- जोर से मारने की आवाज़ सुनी जब मैंने ध्यान से देखा तोवो जेसिका ही थी. जेसिका बहुत ही कड़क महिला है.” जब दर्शक इस फिल्म को देखेगें तो निश्चित रूप सेवो कॉलिन की इस बात से सहमत होंगे.
सन १९९० में भी ‘टोटल रिकॉल’ नाम से फिल्मआयी थी जिसमें अर्नोल्ड शेवार्जेंगर,शेरन स्टोन व राशेल टीकोटिन मुख्य भूमिकाओं में थे और फिल्म को निर्देशितकिया था पौल वेर्होएवेन ने.
salam kenal dan follow 13
जवाब देंहटाएंpleas follow back.
thank..