सोमवार, 16 जुलाई 2012

बोल्ड अवतार में भी बेहद सराही गयी दीपिका


कॉकटेल पहली रोमांटिक फ़िल्म है जिसको इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है. ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा ने ७ करोड़ और रॉकस्टार ने ८.५ करोड़ के साथ ओपनिंग की थी लेकिन कॉकटेल ने उन सभी से आगे जा कर ११ करोड़ के साथ ओपनिंग की है. कॉकटेल फ़िल्म बहुत बड़ी  हिट हो चुकी है. इस फ़िल्म से सबको काफी उम्मीदें थी और उन उम्मीदों पर ये फ़िल्म खरी भी उतरी है. कॉकटेल के पोस्टर में दिनेश और सैफ ने दीपिका को सैफ और डायना के बीच में रखकर एक बड़ा रिस्क लिया था और उनका ये दांव काम कर गया. फ़िल्म ने हफ्ते भर में ३६ करोड़ का व्यापर किया है जो कि अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
सबसे ज्यादा दीपिका अपने एक्टिंग और परफोर्मेंस के लिए चर्चा में हैं. फ़िल्म समीक्षकों से लेकर दर्शक तक दीपिका की वाह वाही करते थक नहीं रहे हैं. जिस तरह के रोल वो आज तक करती आई हैं उन सभी के लिए उन्हें हमेशा सराहा गया है. वो अपने किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से आज तक निभाते आई हैं. और दर्शकों ने हमेशा उन्हें पसंद किया है. इस बार दीपिका ने लीग से हटकर एक रोल करने का फैसला किया. मीरा और वेरोनिका के बीच में उन्हें कोई एक किरदार चुनना था और उन्होंने वेरोनिका चुना. कॉकटेल में दीपिका ने वेरोनिका का किरदार निभाने के लिए हामी तो भर दी थी लेकिन पहले वो थोड़ी नर्वस थी कि लोग उन्हें इस किस्म के बोल्ड किरदार में पसंद करेंगे भी या नहीं.
दीपिका के लिए वेरोनिका का रोल काफी हद तक मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था. इस तरह के बोल्ड, सेक्सी और हॉट अवतार में दीपिका इससे पहले कभी नहीं दिखी थी. फ़िल्म में कई सीन ऐसे हैं जहां कोई डायलोग नहीं है लेकिन दीपिका ने बेहद ख़ूबसूरती से वैसे सीन को निभाया है. उन्होंने इसके पहले कभी भी इस प्रकार का किरदार नहीं निभाया था. लेकिन फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ये समझ आ गया कि उन्होंने इस किरदार को चुनकर कोई गलती नहीं की. और बड़े ही सच्चाई से अपने किरदार को निभाया है और पूरी तरह से न्याय भी किया है. शायद इनके अलावा ये किरदार और कोई इतनी बखूबी से निभा नहीं पाता.
दर्शकों की माने तो दीपिका कॉकटेल की जान थी. दर्शकों ने दीपिका को इसमें खूब पसंद किया है. उनके अभिनय का एक नया रूप देखने मिला और उन्होंने फिर से एक बार खुद को साबित कर दिया कि वो किस दर्जे की अभिनेत्री हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#Kuberaa ’s ‘Trance’ Teaser Drops — #Dhanush & Nagarjuna Set the Screen Ablaze in a World Fueled by Greed and Power

If money makes the world go round, Kuberaa just sent it spinning off its axis. The makers of the highly anticipated Dhanush–Nagarjuna star...