मंगलवार, 10 जुलाई 2012

पोर्न स्टार बनना चाहती है श्रधा शर्मा

सनी लिओन की कामयाबी का साइडइफेक्ट  अब बॉलीवुड पर दिखने लगा है..कल को नर्गिस और मधुबाला जैसी अभिनेत्रियों को अपना आइडियल मानने वाली नयी अभिनेत्र्यों को अब सनी लिओन में अपना आइडियल नज़र आने लगा है ..बहरहाल सनी लिओन का खुमार जिसके सर चढ़ कर बोल रहा है वो है श्रधा शर्मा..जो सनी लिओन से मिलने के बाद उनकी मुरीद हो गयी लगती है ..बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज में अपना जलवा दिखा चुकी श्रद्धा शर्मा का कहना है कि पोर्न फिल्मों को लेकर इंडिया में काफी सारी गलत फहमियां हैं ,जबकि बाहरी देशों में इस पेशे को सरकारी मान्यता प्राप्त है ..सनी लिओन को जिस तरह बॉलीवुड अपने सर आँखों पर बैठा रहा है उससे तो कामयाबी को बेताब अबिनेत्रियों पर  कुछ ना कुछ असर दिखना ही थ ..श्रद्धा का कहना है वो भी सनी लिओन की तरह एक कामयाब पोर्न स्टार बनना चाहती है....श्रद्धा शर्मा ये बात एक नया विवाद खड़ा करने के लिए कह रही हैं या वो वाकई एक पोर्न स्टार बनना चाहती हैं ये तो वही जाने लेकिन उनकी इस बात से बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा होना तय है...वैसे भी विवादों से श्रद्धा शर्मा का नाता काफी पुराना है ..पहले राजा चौधरी के साथ प्रेम प्रसंगों और फिर बिग बॉस में गुल खिला कर सुर्ख़ियों में रहीं श्रद्धा शर्मा फिर एक नया विवाद खड़ा कर ख़बरों में बनी रहना चाहती हैं..हालांकि पिछले विवादों से उन्हें कोई ख़ास फायदा हुआ हो ऐसा तो नहीं लगता शायद इस बार उनकी नैया पार लग जाए..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...