प्रियंका चोपड़ा लम्बे अरसे से अपने सिंगिंग अल्बम को लेकर काफी चर्चा में थी. आखिरकार उनके इस बहुचर्चित अल्बम का खुलासा जल्द ही होने वाला है. प्रियंका पहली बार अपनी आवाज़ पूरी दुनिया के सामने एक अंतरराष्ट्रीय अल्बम के ज़रिये लाने वाली है. पर ये बतौर अल्बम नहीं बल्कि सिंगल में आएगा, जो कि एक वक़्त पर एक ही गाना रिलीज़ होगा. प्रियंका का पहला सिंगल १४ सितम्बर को बहुत बड़े मंच पर लॉन्च होने जा रहा है.
प्रियंका के इस गाने में एक बेहद नामी विदेशी गायक Will.i.am (William James Adams, Jr./ Member of Black eyed Peas, an American hip-hop group) इनका का साथ देंगे. इस अल्बम को विदेश की लोक-प्रिय आर्टिस्ट Lady Gaga ने प्रड्यूस किया है. पहली बार कोई बॉलीवुड अभिनेत्री ऐसे बड़े मंच पर अपना सिंगिंग अल्बम रिलीज़ करने वाली है. जो कि न सिर्फ बॉलीवुड पर भारत के लिए भी एक गर्व करने वाली बात है. इस गीत का नाम To My City है.
United States में एक फुटबौल लीग होता है जिसका नाम है National football League (NFL) है. और इसी NFL के साथ प्रियंका अपना पहला गाना लॉन्च करने जा रही हैं. जो की वाकई में एक बहुत बड़ा रंगमंच है. अमेरिका में लोग फुटबौल के दीवाने हैं. ज़ाहिर सी बात है कि अगर प्रियंका का गाना उनके साथ फीचर किया जायेगा तो उसे कितना बढ़ावा मिलेगा. प्रियंका के इस सिंगल को लेकर उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं और बेसब्री से उनके पहले गीत का इंतज़ार कर रहे हैं. इस इंतज़ार का फासला जल्द ही दूर कर देंगी प्रियंका.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें