मीका सिंह और शान पहले से ही गायक के रूप में लोकप्रिय हैं,इन्हें दोबारा 'फेमस' करने की ज़रुरत नहीं. लेकिन यदि इन दोनों को गेस्क नशीं नायक के रूप में ; सिंगर नहीं एक्टर के रूप में प्रस्तुत किया जाये, तो ? फिर तो इन्हें फेमस होने के लिए मीडिया के सामने अपनी उछल-कूद दिखानी पड़ेगी. और मीका एवं शान ने कुछ वैसा ही किया भी है. सुनील अग्निहोत्री के निर्देशक में बन रही फिल्म ' बलविंदर सिंह .....फेमस हो गया' में दोनों हीरो बनके आ रहे हैं और दोनों ही अपने को बलविंदर सिंह बताते हैं. लेकिन बलविंदर के रूप में मीका-शान कैसे फेमस हो जाते हैं, ये जानने के लिए मीडियावालों की एक पूरी ही बारात दिउ (दमन) पहुंची. दोनों दक्षिण की तारिका गैब्रीला के साथ थिरक रहे थे. इस टीम में असरानी भी शामिल थे. सुनील अग्निहोत्री प्रोडकशन और वंदना मोशन पिक्चर्स प्रा० लि० द्वारा निर्मित इस कॉमेडी फिल्म में दोनों ने गाने भी गाये हैं. कुल छह गाने हैं ,जिसे लिखे हैं निखत काज़मी व कुमार ने . इसमे तीन मीका के और तीन मीका-शान के युगल गीत हैं. और इन दोनों को सेट पर नचा रहे थे नृत्य-निर्देशक युगल रेखा और चिन्नी प्रकाश.
दिउ पोर्ट के समीप लगे सेट पर नाचते-गाते मीका-शान ने प्रसन्नचित होकर बतया कि वो दोनों क्या कर रहें हैं ? दोनों इतने खुश थे कि कुछ भी बोलो , जवाब साथ-साथ ही दे रहे थे --
* ये अचानक एक्टर बनने का विचार कैसे आ गया ?
सुनील जी (अग्निहोत्री) ने कहा - ढेर सारे सिंगर एक्टर के रूप में भी सफल रहे हैं. आप दोनों के लिए भी एक ऐसी ही स्क्रिप्ट है , जिसे करके आप आनंद उठाएंगे .और सचमुच जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनाई तो हंसते-हंसते हम लोट-पोत हो गए.
* क्या है कहानी ?.
(हंसते हैं ) अच्छाजी ,हम भी एक्टर है अपनी फिल्म की कहानी लीक क्यों करे? (दोनों फिर हसने लगे) और हम शान से कह सकते है की हम दोनों एक्टर भी हैI
* अभी तो आप दोनों "एक्ट" नही "डांस कर रहे हैI कैसा लग रहा है कमर मटकाना?
(शान टहका लगते है) अब तक तोह मंच पर गाते गाते आँखे मटकाने की आदत थी, पर अब ये कमर मटकाना बड़ा अजीब लग रहा है... इनको (मीका को) तो पहले से प्रैक्टिस थी..पर मुझे तो पहली बार ही मटका-झटका करना पड रहा है... लेकिन, हम खूब एन्जॉय कर रहे है- मीका ने बात पूरी कीI
* पर आप दोनों के साथ यह विदेशी सुंदरी कोण है?
वह अभी दक्षिण में स्टार है पर मूल रूप से ब्राज़ील की है नाम है गेब्रिला!
* और असरानी जी क्या कर रहें हैं ?
वह रेफरी हैं .जब हम दोनों का मामला फंसता है ,वह सुलझाते हैं .
* पर मामला उलझता क्यों है ?
क्योंकि हम दोनों का ही नाम बलविंदर सिंह है ?
फिर दोनों ही रेखा-प्रकाश के निर्देश पर नाचने-गाने , ..प्यार का भोंपू बज गया .
और इस दृश्य को कैमरे में कैद करने लगे निर्मल जानी .राजन अग्रवाल की कथा - पटकथा पर बन रही इस फिल्म के संवाद लेखक तनवीर खान हैं. कला निर्देशक रंगराव चौगुले ,एडिटर असीम सिन्हा.व लाइन प्रो ० शिवा रिन्दानी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें