शनिवार, 22 सितंबर 2012

रेन ओकैम्पो एक टफ किरदार-मिशेल रोड्रिग्ज


मिशेल रोड्रिग्ज यानि फिल्म ‘रेसिडेंट इविल’ की रेन ओकैम्पो एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि २८ सितम्बर को चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है उनकी फिल्म “रेसिडेंट इविल रीट्रीब्यूशन”. अम्ब्रेला प्रोडक्शन की विशेष कमांडो सदस्य रेन पिछली फिल्म में टी वायरस की वजह से मर गयी थी. लेकिन इस बार फिर से रेन यानि मिशेल रोड्रिग्ज दर्शकों को दिखाई देंगी सोनी पिक्चर्स की फिल्म “रेसिडेंट इविल रीट्रीब्यूशन” में. अपनी वापसी से बेहद खुश मिशेल कहती हैं, ‘‘मैं बहुत ही खुश हूँ यह सोच कर कि मैं फिर से रेन के किरदार में दर्शकों को दिखाई दूँगी. मुझे जब एंडरसन ने बुलाया और कहा कि तुम्हारा किरदार फिर से है मेरी इस फिल्म में. तो मुझे बहुत ही खुशी हुई उनकी यह बात सुनकर कि मैं एक बार फिर से इस फिल्म का हिस्सा हूँ. मुझे नही लगा था की मैं इस फिल्म में काम करूंगी क्योंकि इसी सीरीज़ की पिछली फिल्म में रेन मर गयी थी लेकिन साइंस फिक्शन फिल्म में सब कुछ संभव होता है.’’ 
इस फिल्म में मिशेल दो तरह के किरदार में दिखाई देंगी एक तो अम्ब्रेला प्रोडक्शन की विशेष कमांडो सदस्य के रूप में और दूसरी ऊँची एड़ी के जूते पहने के शौक़ीन सेक्सी लड़की के रूप में. इन किरदारों के बारें में उनका कहना है, ‘‘मुझे दोनों ही तरह के किरदार निभाने में मज़ा आया एक तो टॉम बॉय का और दूसरी सेक्सी लड़की का. एक मजबूत महिला के चरित्र में मुझे बन्दूक चलाना भी अच्छा लगा और दूसरा चरित्र जिसे बन्दूक पकडना भी नही आता वो भी मजेदार रहा.’’
निर्देशक एंडरसन मिशेल के बारे में कहते हैं , " मैं कभी ऐसी किसी महिला से नही मिला जो हमेशा अपने हाथ में एक भारी मशीन गन लिए हो. लेकिन जब मैंने अपनी इस फिल्म के लिए मिशेल से इसी तरह के किरदार के बारे में बात की, तो उसने कहा कि उसे वास्तव में ऐसे व्यक्तित्व की महिला के रूप में खुद को ढालने में रुचि है . हमने उसके लिए एक परंपरागत स्त्री का चरित्र भी विकसित किया इस फिल्म में . जो कि ऊँची एड़ी के जूते पहनती हो. लेकिन जो कुछ भी हो मिशेल ने बखूबी अभिनीत किया अपने इन किरदारों को.
एक टफ गर्ल और एक सेक्सी लड़की के किरदार को तो निभाया ही है इस फिल्म में मिशेल ने, इसके लावा उन्होंने २००९ की लोकप्रिय साइंस फिक्शन फिल्म ऐवतार, गर्ल फाईट, द फास्ट एंड द फ्युरिअस, एक्शन फिल्म मिशेटी, मिशेटी किल्स, बैटल- लोंस एंजलिस, ब्लू कृश, कण्ट्रोल आदि अनेकों फिल्मों में भी काम किया है साथ ही २००५ से २०१० तक चली लोकप्रिय टी वी सीरीज़ ‘लोस्ट’ में भी अभिनय किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...