रानी मुखर्जी आजकल अपनी आने वाली फ़िल्म अय्या के प्रमोशन को लेकर जोर शोर से लगी हुई हैं. वो शहर शहर में घूम रही हैं. उनके इस व्यस्तता से साफ़ नज़र आ रहा है कि वो किसी भी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
अय्या में रानी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कि हमेशा सपने देखती रहती है और सपने में वो एक हैंडसम लड़के को देखती है. और एक चीज़ जो उसको सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वो है उस लड़के की मोहित कर देने वाली खुशबू. वो सपने में ही उस इंसान के साथ रोमांस करती हैं. उनके हिसाब से वही उनका परफेक्ट ड्रीम मैन है.
इसी थीम को बरक़रार रखते हुए वो हर शहर में अपने ड्रीम बॉय की तालाश करेंगी. हर शहर के हैंडसम लड़कों को वो उनकी तसवीरें भेजने को कहेंगी और उनमें से किसी एक को वो चुनेंगी. वो भाग्यशाली लड़का रानी का ड्रीम बॉय बनेगा और उस शहर के सिटी दौरे के वक़्त उसे रानी से मिलने का मौका मिलेगा. इस पूरे एक्टिविटी को लेकर रानी बेहद उत्साहित हैं.
अय्या १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है और लम्बे समय के बाद रानी अपने प्रशंसकों के लिए एक दम ज़ोरदार फ़िल्म लेकर आ रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें