सोनम कपूर आजकल अपनी आने वाली फ़िल्म राँझना की शूटिंग में व्यस्त हैं. और वो फ़िल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल वाराणसी पहुंची हुई हैं. ये पहली बार है कि सोनम वाराणसी गयी हैं. उन्होनें अकसर वाराणसी के गंगा घाट, वहां के सूर्योदय और वहाँ की आरती के बारे में सुना था लेकिन इस बार उन्हें मौका भी मिल गया वहां जा कर इन सबको सामने से देख सकें.
सोनम पूरी तरह से वहां के माहौल में घुल चुकी हैं. सुबह सुबह वो उठ कर घाट पर जाती हैं और वहां की आरती भी देखती हैं. वहां का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है और उस नज़ारे को देखने का मौका सोनम खोना नहीं चाहती हैं. बनारस का खाना और वहां का पान बहुत प्रसिद्द है. बनारस जा कर सोनम पान न खाती ये कैसे मुमकिन था. और जैसे ही उन्होंने वहां का पान खाया फिर क्या था, तब से सोनम पान की शौक़ीन हो गयी हैं. वहां के अलग अलग व्यंजन भी उन्होंने चखा.
वाराणसी के लोकल जगहों में, गलियों और रास्तों में सोनम को शूट करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें वहां के लोगों से बातचीत करने का मौका मिल रहा है. वहां शूटिंग करने से उन्हें वहां के रीति-रिवाज़ और संस्कृति के बारे में भी बहुत कुछ सीखने के लिए मिला. वाराणसी इश्वर का स्थान है और बहुत पवित्र जगह है. वहां जा कर सोनम ने बहुत सुकून महसूस किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें