दीवाली का उत्सव यानि सारे परिवार का एक साथ एकत्र होना, नए - नए कपड़े , उपहार और ढेर सारी मिठाई. यही यह उत्सव है जिसे हम सब बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं . हमारी भूमिका यानि फिल्म 'तेरे नाम 'की निर्झरा कैसे मनाती है अपना यह उत्सव पूछने पर उन्होंने बताया कि,
मैं दीवाली भी बहुत ही सीधे सादे तरीके से मनाना पसंद करती हूँ मेरे लिए इस उत्सव का मतलब है परिवार का एक साथ होना, पूजा व मिठाई ."
वो कहती हैं कि," तेज़ आवाज़ करने वाले पटाखे न जलाए क्योंकि इससे बहुत लोगों को नुकसान होता है, इंसान ही नही जानवरों के लिए भी यह हानिकारक हैं, बहुत ही सुरक्षित तरीके से दीवाली मनाये हर साल पटाखे जलाते समय कितने ही लोग जल जाते हैं . इसलिए अपने परिवार के साथ पूजा करे व मिठाई खाये. "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें