इन दिनों खूबसूरत क्लौडिया सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनका पहला आयटम नंबर ''बलमा'' ( फिल्म -खिलाडी ७८६ ) जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है उनके चाहने वालों को उनके ठुमके बहुत ही पसंद आ रहे हैं . इस गीत के हिट होने से दीवाली आने से पहले ही उनकी दीवाली मन गयी है इसलिए वो यह दीवाली बहुत ही जोरों शोरों से मना रही है और अपनी इस ख़ुशी को वो अपने प्रशंसकों के साथ भी बांटना चाहती हैं व उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं "मैं बहुत ही खुश हूँ आप सबके मिले प्यार से,आप लोगों की वजह से ही 'बलमा' गीत हिट हुआ है आप सबकों दीवाली की अनेकों शुभकामनाये ."
उनसे पूछने पर कि क्या विशेष करने वाली हैं वो इस त्यौहार पर? उन्होंने बताया कि,"मैं घर को सजाऊँगी, दीपक जलाउंगी अपने दोस्तों के घर जाकर उन्हें दीवाली की शुभकामनाये दूँगी और ढेर सारे बूंदी के लड्डू खाऊँगी."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें