पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में अंग्रेजी समाचार पत्र द हिन्दू के फीचर संपादक जिया उस सलाम की किताब "हाउस फुल" को रिलीज़ किया गुलज़ार साहेब और महेश भट्ट ने . इस अवसर पर अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा व वृत्तचित्र निर्माता उमेश अग्रवाल भी उपस्थित थे.
ओम बुक्स इंटरनेशनल द्वारा रिलीज़ की गयी इस किताब में जिया साहेब ने भारतीय फिल्मो के गोल्डन दशक कहे जाने वाले सन ५० व ६० का बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ वर्णन किया है .उनकी यह किताब शुरू से आखिर तक पाठकों को बांधे रखेगी.
अब तक १००० से भी अधिक लेख लिख चुके जिया उस सलाम जाने माने पत्रकार हैं, और मीडिया जगत में उन्हें एक सम्माननीय मुकाम हासिल है जहाँ आज कोई हर दो दिनों में ही अपनी कुर्सी बदलता रहता है वहीँ पिछले ११ सालों से 'द हिन्दू' अखबार के फीचर संपादक के पद पर बने रहना भी कोई कम उपलब्धि नही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें