शनिवार, 26 जनवरी 2013

उतराखंड महोत्सव कौथिग 2013

रामलीला मैदान , नेरुल नवी मुंबई में 23 जनवरी से 27 जनवरी 2013 तक चलने वाले उतराखंड महोत्सव 'कौथिग' का उदघाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत और अभिनेता हेमंत पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर उतराखंडी साहित्यकार नन्द किशोर नौटियाल और अविरल शंख वादक राम जन्म योगी (जो कि लगातार आधे घंटे तक शंख बजाते है) भी मौजूद थे.
दीप प्रज्वलन के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की हम अगले वर्ष तक यहाँ उतराखंड भवन और उतराखंड कमुनिटी सेंटर का निर्माण करेंगे जिसमे उतराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा.
5 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में उतराखंड के विशिष्ठ खान-पान के साथ-साथ वहां का लोक गीत व संगीत तो होगा ही इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर, रोजगार पंजीकरण और विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीकरण भी होगा.
23 जनवरी को उत्तराखंड के सांस्कृतिक लोक संगीत व नृत्य का प्रदर्शन हुआ और 24जनवरी को इस महोत्सव में प्रसिद्ध उत्तराखंडी गायिका कल्पना चौहान ने अपने दल के साथ मनोहारी संगीतमय प्रस्तुति की और फिर इसके बाद विलुप्त होती परम्परा"बादी '' की अनोखी प्रस्तुति भी हुई. जिसे देखकर उपस्थित सभी दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए.
पिछले 5 सालों से सफलता पूर्वक चल रहे इस महोत्सव में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध 100 कलाकारों द्वारा कमलव्यूह, पाण्डव नृत्य, नंदा देवी जैसी नाटिका के साथ-साथ लोक नृत्य व लोकसंगीत का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस उत्सव में 40 से अधिक स्टाल भी लगाये जायेगें.
इस कौथिग महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा व संस्कृति से परिचित कराना और उत्तराखंडी समाज को एकता के सूत्र में बांधना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...