अपनी गायकी के लिए कैलाश खेर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं उन्हें जितना लगाव संगीत से है उतना ही क्रिकेट से है भी है. ढाका में इंडिया -- बांगलादेश के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान अपनी परफोर्मेंस के बाद उन्होंने कहा था कि अपने प्रिय खिलाड़ी सचिन के 100 वां शतक के बाद वो उनके लिए एक गाना गायेगें पिछले दिनों खार जिमखाना में कैलासा बैंड के परफोर्मेंस के अवसर पर कैलाश खेर को मौका मिला सचिन के लिए गाने का. यह वो शानदार अवसर था जब अलग - अलग क्षेत्र के दो दिग्गज आमने सामने थे.
अपने बैंड कैलासा के परफोर्मेंस के दौरान कैलाश खेर ने सचिन का स्टेज पर स्वागत किया. सचिन भी उनसे मिलकर बहुत अभिभूत हुए. भारतीय क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन के साथ मुलाकात से उत्साहित कैलाश खेर ने ट्विट किया कि, "पिछले रात परफोर्मेंस के दौरान सचिन तेंडुलकर मंच पर आये और उन्होंने अपने विचार साझे किये."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें