जब उनके इस लुक के बारे में हमनें बात की तो उन्होंने हमें बताया, ‘’हर किरदार के साथ लुक पर काम करना मुझे अच्छा लगता है. पान सिंह तोमर में आर्मी बैकग्राउंड के एथलिट के किरदार के लिए मैंने अपने बाल छोटे छोटे रखे थे. और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस’ में मैं एक शाही खादान से ताल्लुक रखता हूं सो इसके लिए ना सिर्फ मैंने अपने बाल बढाये बल्कि अपना लुक भी बदला.’’
इसके अलावा इरफान का यह भी कहना है कि अपने किरदार के लिए अपने लुक्स से प्रयोग करना उन्हें काफी पसन्द है. वैसे लुक्स के अलावा अपने किरदार को लेकर भी इरफान काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, ‘’इस फिल्म में मेरा किरदार काफी नायाब है. वह सोने के दिलवाला है. आप उसे अपनाये या ना अपनाये लेकिन आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें